Loading election data...

हटे नियम विरूद्ध कार्यरत सफाईकर्मी व परिचारी, हुई नई बहाली

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय में बिना निविदा के स्थानीय एजेंसी के माध्यम से पूर्व में कार्यरत सफाई कर्मी व परिचारी को हटाकर नए कर्मचारियों को बहाल कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2024 9:53 PM

बेतिया . अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय में बिना निविदा के स्थानीय एजेंसी के माध्यम से पूर्व में कार्यरत सफाई कर्मी व परिचारी को हटाकर नए कर्मचारियों को बहाल कर दिया गया है. इसको गंभीरता से लेते हुए उपविकास आयुक्त प्रतिभा रानी ने राष्ट्रीय नियोजन कार्यक्रम के निदेशक सह परियोजना पदाधिकारी अमित कुमार पांडेय को जांच का निर्देश दिया है. साथ ही जांच प्रतिवेदन एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराने को कहा है. ताकि अग्रेत्तर कार्रवाई की जा सके. दिए गए निर्देश में कहा गया है कि राम अवतार राम एवं अन्य लोगों ने एक परिवाद समर्पित किया है. जिसमें आरोप लगाया गया है कि बिना निविदा स्थानीय एजेंसी के माध्यम से पूर्व में कार्यरत सफाई कर्मी एवं परिचारी को हटा दिया गया है. उनको हटाने के बाद नए कर्मचारी को बहाल कर देने का गंभीर आरोप लगाया गया है. ऐसी परिस्थितियों में लगाए गए आरोपों का विस्तृत जांच कर प्रतिवेदन उपलब्ध्ध कराने को डीडीसी ने कहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version