18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्लोन स्पेशल ट्रेन को लगी ठंड, छह घंटे विलंब से खुली, परेशानी

ठंड का असर अब दूरगामी ट्रेनों पर भी पड़ने लगा है. मंगलवार को मुजफ्फरपुर से आनंद विहार को जाने वाली 05283 स्पेशल ट्रेन यहां 6 घंटे विलंब से पहुंची.

नरकटियागंज . ठंड का असर अब दूरगामी ट्रेनों पर भी पड़ने लगा है. मंगलवार को मुजफ्फरपुर से आनंद विहार को जाने वाली 05283 स्पेशल ट्रेन यहां 6 घंटे विलंब से पहुंची. ट्रेन के विलंब से खुलने पर यात्रियों में अफरा तफरी का माहौल रहा. ट्रेन के नरकटियागंज पहुंचने का समय 9:35 बजे है जबकि यह ट्रेन यहां 3:37 मिनट पर पहुंची और 3 : 47 बजे खुली. इस बीच जंक्शन पड़ यात्री हलकान रहे. यात्रियों में शामिल सुअर छाप के अजय राव, रूपेश कुशवाहा, लालू यादव, अभिषेक कुमार, गौनाहा के गोविंद महतो, दिवाकर पटवारी, राजा सर्राफ, सिकटा की अर्चना देवी, गुड्डू पांडेय आदि ने बताया कि वे लोग सुबह में ही स्टेशन ट्रेन पकड़ने के लिए पहुचे थे लेकिन ट्रेन के विलंब होने से परेशानी उठानी पड़ी.बता दें कि इन दिनों दूरगामी ट्रेनों खासकर साप्ताहिक और पूजा स्पेशल ट्रेनों में यात्रियों की सर्वाधिक भीड़ उमड़ रही है. वहीं ट्रेनों में भीड़ की वजह से ट्रेन में चढ़ने के दौरान अफरा तफरी का माहौल कायम हो जाता है.

क्राईम कंट्रोल में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा क्वीक रिस्पांस टीम

बेतिया.जिला मुख्यालय बेतिया समेत जिले के किसी भी क्षेत्र में अपराध नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था संधारण में अहम भूमिका जिलास्तरीय क्वीक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) निभायेगी. इसके लिए पुलिस अधीक्षक ने चुने हुए जवानों को इस टीम में शामिल किया है. जिसमें महिला पुलिस जवान भी शामिल है. टीम में शामिल प्रत्येक दो जवानों के लिए एक नई बाइक उपलब्ध करायी गयी है, जो सभी प्रकार के उपकरणों से सुसज्जित है. इसमें जीपीएस से लेकर वायरलेस सिस्टम भी काम कर रहे है. मंगलवार को क्यूआरटी के जवानों को हरीझंडी दिखाकर पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन ने रवाना किया. फिलहाल तीस जवानों की टोली को रवाना किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें