120 करोड़ की लागत से बना कन्वेंशन सेंटर का सीएम ने किया लोकार्पण
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वाल्मीकिनगर में नवनिर्मित अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन और निरीक्षण किया.
बगहा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वाल्मीकिनगर में नवनिर्मित अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन और निरीक्षण किया. बता दें कि 25 एकड़ में निर्मित कन्वेंशन सेंटर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है और इसका निर्माण 120 करोड़ की लागत से किया गया है. कन्वेंशन सेंटर की क्षमता 500 लोगों की है. कन्वेंशन सेंटर में बहुउद्देशीय सभागार, आधुनिक ऑडियो और वीडियो उपकरण लगाए गए हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री ने निरीक्षण किया और निरीक्षण के पहले कन्वेंशन सेंटर कैंपस में महर्षि वाल्मीकि की मूर्ति का अनावरण किया और चंपा का फूल लगाया और भवन निर्माण विभाग द्वारा कन्वेंशन सेंटर के बारे में विस्तार विजुअल प्रेजेंटेशन के माध्यम से नवनिर्मित कन्वेंशन सेंटर के खासियतों को विस्तार रूप से दिखाया गया. इस दौरान वाल्मीकिनगर, नदी, पहाड़, जंगल तथा हरा भरा क्षेत्र भी दिखाया गया. इसके अलावा पश्चिमी चंपारण के जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय और बगहा एसडीएम डॉ. अनुपमा सिंह समेत भवन निर्माण विभाग के कई अधिकारियों को सीएम ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. मुख्यमंत्री के साथ मंत्री विजय चौधरी, भवन निर्माण विभाग के मंत्री जयंत राज, सांसद वाल्मीकिनगर सुनील कुमार, वाल्मीकिनगर विधायक धीरेंद्र प्रताप उर्फ रिंकू सिंह, विधान पार्षद सह बगहा जदयू जिलाध्यक्ष भीष्म साहनी, एडीएम राजीव कुमार सिंह मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है