झमाझम बारिश के बीच सीएम ने वाल्मीकि सभागार का किया लोकार्पण
सीएम नीतीश कुमार ने गुरुवार को निर्धारित समय पर हेलीकॉप्टर से वाल्मीकिनगर हवाई अड्डे पर लैंड किया. लगातार बारिश के बावजूद जदयू कार्यकर्ताओं का जोश परवान पर रहा.
बादल श्रीवास्तव/जयप्रकाश वर्मा, वाल्मीकिनगर
सीएम नीतीश कुमार ने गुरुवार को निर्धारित समय पर हेलीकॉप्टर से वाल्मीकिनगर हवाई अड्डे पर लैंड किया. लगातार बारिश के बावजूद जदयू कार्यकर्ताओं का जोश परवान पर रहा. नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे से हवाई अड्डा गुंजायमान हो उठा. इसके बाद काफिला अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर पहुंचा, जहां मुख्यमंत्री ने अतिथि गृह एक का निरीक्षण किया.सीएन ने ड्रीम प्रोजेक्ट कन्वेंशन सेंटर के शिलापट्ट का अनावरण कर बहुप्रतीक्षित जरूरत को पूरा किया. लोकार्पण के बाद कन्वेंशन सेंटर की विशेषता के बारे में विस्तार रूप से दिखाया गया. इस दौरान नेताओं ने नीतीश कुमार की सराहना की.
वाल्मीकि की प्रतिमा पर पुष्प अर्पितसीएम व मंत्री विजय चौधरी महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा पर पुष्प और माल्यार्पण कर नमन किया. बता दें कि वाल्मीकि सभागार को तकनीकी दृष्टिकोण से सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं.
चंपा के पौधे का पौधारोपण
500 लोगों की क्षमता वाले सभागार में चलचित्र के माध्यम से बड़े पर्दे पर वाल्मीकिनगर के इतिहास व अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर के निर्माण और सभागार में उपलब्ध सुविधाओं से सीएम अवगत हुए.
अधिकारियों, कर्मियों व ठेकेदार को दिया प्रशस्ति पत्र
सीएम ने कन्वेंशन सेंटर निर्माण में बेहतर योगदान देने वाले अधिकारियों, कर्मियों व ठेकेदार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इस दौरान डीएम दिनेश कुमार राय, अनुमंडल पदाधिकारी डॉ अनुपमा सिंह, ठेकेदार रंजीत सिंह समेत अन्य को सम्मानित किया गया. सीएम ने कन्वेंशन सेंटर में निर्मित लाउंज, डायनिंग हॉल आदि का निरीक्षण कर संतुष्ट दिखे. निरीक्षण के बाद सीएम फायर एग्जिट मार्ग से कन्वेंशन सेंटर से निकल कर हवाई अड्डे के लिए रवाना हो गये. सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट में है कन्वेंशन सेंटरवाल्मीकिनगर में गंडक बराज कंट्रोल रूम के नजदीक 25 एकड़ भूमि में 120 करोड़ की लागत से बने अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में चार अतिथि गृह, डॉरमेट्री सभागार का निर्माण किया गया है. इसमें एसी डीलक्स, नॉन डीलक्स व सामान्य कमरों का निर्माण किया गया है. 102 कमरों वाले डॉरमेट्री में पर्यटकों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हैं. स्वचालित लिफ्ट का निर्माण भी किया गया है. अतिथि गृह में आधुनिक लाउंज व हॉल भी है. आधुनिक संसाधनों से लैस सभागार में बैठने की क्षमता 500 है. इसमें प्रोजेक्टर के माध्यम से ऑडियो वीडियो चलचित्र से आने वाले अतिथि व पर्यटक परिचित होंगे.
विशाल गार्डन खूबसूरती में लगाता है चार चांद
कन्वेंशन सेंटर का विशाल गार्डन जहां खूबसूरत फूलों से सुसज्जित है. वहीं गार्डन की हरियाली देखने वालों का मन मोह लेती है. रंग-बिरंगे फूलों से गार्डन अपनी अलग खूबसूरती प्रदर्शित करते हैं. कन्वेंशन सेंटर में विद्युत व्यवस्था बाधित होने की स्थिति में सोलर सिस्टम का सहारा लिया गया है. बाल्मीकि नगर सांसद सुनील कुमार ने बताया कि सीएम नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में वाल्मीकिनगर पर्यटन के क्षेत्र में नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. कार्यक्रम में यह रहे मौजूदसरकार के सचिव कुमार रवि, चैतन्य प्रसाद, डीएम दिनेश कुमार राय, एसपी बगहा सुशांत कुमार सरोज, उत्पाद एसपी मनोज कुमार सिंह, बेतिया, मुख्यमंत्री कार्केट का मुख्य संरक्षक, एसडीएम डॉ अनुपमा सिंह, अपर समाहर्ता विपिन कुमार यादव, बगहा डीएसपी कुमार देवेंद्र, डीडीसी प्रतिमा रानी, एडीएम राजीव कुमार सिंह, एडीएम रविंद्र सिंह, सिविल सर्जन श्रीकांत दुबे, बगहा डीसीएलआर अंजेलिका कृति, एमओ प्रतिमा श्रीवास्तव, भवन निर्माण कार्यपालक अभियंता रमेश पंडित, थानाध्यक्ष विजय प्रसाद राय समेत जिले के कई अधिकारी शामिल रहे.
विधायक, एमएलसी व जदयू कार्यकर्ता रहे शामिल
वाल्मीकिनगर विधायक धीरेंद्र प्रताप उर्फ रिंकू सिंह, सांसद सुनील कुशवाहा, एमएलसी भीषण साहनी, जदयू कार्यकर्ता उमेश श्रीवास्तव, रविशंकर नाथ तिवारी, विनय मिश्रा, मुरारी चौधरी, विजय पांडेय, राजू मिश्रा, महेश्वर काजी, मुन्ना सिंह, राणा मनीष सिंह, पिंटू गुप्ता, पलक भारती, शिवरानी देवी, प्रेमशिला गुप्ता, नेहा सैफी, आरती देवी, माला देवी, शांति देवी, मुन्नी देवी, राकेश सिंह, दयाशंकर सिंह, सुरेंद्र बैठा, इजहार सिद्दीकी, जीतन जायसवाल, ओम प्रकाश शाही आदि शामिल रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है