समाजवादियों के जलाये मशाल को आगे बढ़ा रहे नीतीश कुमार : रामनाथ

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने कहा है कि समाजवादी नेताओं के जलाये गये मशाल को लेकर आगे बढ़नेवालों में एक मात्र नेता अब नीतीश कुमार ही है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 8:36 PM

बेतिया. केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने कहा है कि समाजवादी नेताओं के जलाये गये मशाल को लेकर आगे बढ़नेवालों में एक मात्र नेता अब नीतीश कुमार ही है. समाजवाद की नीतियों पर लगातार चलकर नीतीश कुमार ने बिहार को जो देने का काम किया है, वह किसी भी मुख्यमंत्री ने नहीं दिया. यहीं कारण है कि आज भी वे सर्वमान्य नेता हैं. वे शनिवार को स्थानीय ऑडिटोरियम में जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कार्यकर्ताओं को आनेवाले विधानसभा चुनाव के लिए तैयार होने एवं सरकार की उपलब्धियों को जनजन तक पहुंचाने का काम करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि समाज के किसी भी वर्ग चाहे व अतिपिछड़ा हो या अल्पसंख्यक, महिला हो या पुरुष सभी को समान रुप से आगे बढ़ने का मौका दिया है. महिला उत्थान के लिए नीतीश कुमार ने कई योजनाओं को मूर्तरुप दिया है. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सूबे के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा कि वर्ष 2005 के बाद बिहारियों की तकदीर एवं बिहार की तस्वीर बदलने का काम नीतीश कुमार ने किया. उन्होंने दलित वर्ग के लोगों को सावधान करते हुए कहा कि विपक्ष के लोग आकर बरगलाने का काम करेंगे. लेकिन उनके उकसावे में आने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा कि भीमराव आंबेडकर के सपनों को एक मात्र नीतीश कुमार ऐसे नेता है, जिन्होंने जमीन पर उतारने का काम किया. जदयू के फायर ब्रांड नेता विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा कि कार्यकर्ताओं को नीतीश कुमार के कार्यों एवं लालू प्रसाद के कार्यों का तुलनात्मक पोस्टर गांव गिराव में लगाने की आवश्यकता है. बड़े-बड़े बैनर पोस्टर पर केवल नेता का फोटो चिपकाने से अच्छा है कि नीतीश कुमार के कार्यों का उल्लेख करें. साथ हीं साथ लालू-राबड़ी देवी के कार्यों का भी बखान करें. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने 6 लाख 11 हजार युवाओं को नौकरी दी. उन पर किसी प्रकार का आरोप नहीं लगा, लेकिन लालू प्रसाद ने नौकरी के बदले जमीन ली. अल्पसंख्यकों समेत समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए नीतीश कुमार ने जितना काम किया है, उतना काम अपने आप को सेकुलर कहने वाले नहीं किए हैं. 2005 के पहले चंपारण समेत पूरे बिहार में उद्योग धंधा बंद हो गया था. केवल अपहरण उद्योग चल रहा था. चंपारण की जनता सबसे ज्यादा प्रभावित थी. लालू राबड़ी के शासनकाल में 193 लोगों का अपहरण हुआ था. आज नीतीश कुमार ने बिहार में कानून का राज स्थापित किया है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप अपनी ताकत दिखाइए. एनडीए में आपकी भागीदारी मिलेगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद कुशवाहा ने पश्चिम चंपारण में जदयू के लिए कम से कम पांच विधानसभा सीट दिए जाने की मांग रखी. मंच संचालन अल्पसंख्यक सेल के अध्यक्ष असलम खां हक्की ने किया. कार्यक्रम को सांसद सुनील कुमार, प्रदेश अध्यक्ष महिला भारती मेहता, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के राकेश गुप्ता, विद्या सिंह पटेल, बृजेश कुशवाहा, शिवरानी देवी, नेहा नेसार कैफ़ी, दीपक सिंह दीपू, जिला पार्षद मनोज कुशवाहा, पूर्व विधायक प्रदीप सिंह, विजय राउत, सुमित सिंह बबलू, अजय कुशवाहा, रामचंद्र प्रसाद, कुमार नितेश, शंभू कुशवाहा, अनिल झा, संतोष सिंह, श्याम राज, माधव सिंह पटेल, शिवजी कुशवाहा आदि ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version