पौन घंटा वाल्मीकिनगर में रहे बिहार के सीएम नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी सोमवार को गंडक बराज के लिए उफान आने के बाद बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करते हुए हेलीकॉप्टर से 11:46 बजे वाल्मीकिनगर स्थित हवाई अड्डे पर पहुंचे.

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2024 9:12 PM

इजरायल अंसारी/बादल श्रीवास्तव,वाल्मीकिनगर: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी सोमवार को गंडक बराज के लिए उफान आने के बाद बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करते हुए हेलीकॉप्टर से 11:46 बजे वाल्मीकिनगर स्थित हवाई अड्डे पर पहुंचे. जहां जेडीयू के कार्यकर्ताओं ने बुके और फूल देकर उनका भव्य स्वागत करते हुए नीतीश कुमार जिंदाबाद का नारा लगाया. स्वागतकर्ता में स्थानीय विधायक धीरेंद्र प्रताप उर्फ रिंकू सिंह, सांसद सुनील कुमार, आपदा प्रबंधन निर्माण समिति के अध्यक्ष भीष्म साहनी, पूर्व एमएलसी राजेश राम, पूर्व विधायक प्रभात रंजन आदि ने हेली पैड पर उनका स्वागत किया. जदयू कार्यकर्ताओं से मिले मुख्यमंत्री वाल्मीकिनगर हेली पैड पर उतरने के बाद मुख्यमंत्री सीधे गाड़ी में बैठ गये अब रवाना होने वाले ही थे कि विधान पार्षद सह आपदा प्रबंधन निर्माण समिति के अध्यक्ष भीष्म साहनी के आग्रह पर वाहन से उतर कर सभी कार्यकर्ताओं से मिले. कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल का गुच्छा और बुके देकर स्वागत किया. स्वागत करने वालों में महेश्वर काजी, जगदीश सोखइत, किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मुन्ना सिंह, राकेश सिंह, दयाशंकर सिंह, ओम प्रकाश शाही, विशुन साहनी, जितेंद्र कुशवाहा, जीतन जायसवाल, वीरेंद्र गुप्ता, इजहार सिद्दीकी, पलक भारती, आरती देवी, शांति देवी, माला देवी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे. गंडक बराज से अधिक पानी छोड़ने को लेकर जल संसाधन विभाग रहा सकर्त विदित हो कि विगत कुछ दिनों से नेपाल के तराई क्षेत्र में रुक-रुक कर मूसलाधार बारिश होने के कारण गंडक नदी पूरे उफान पर था. जिसके कारण गंडक बराज से 4 लाख 41 लाख क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया था. भारी मात्रा में पानी डिस्चार्ज होने के कारण निचले क्षेत्र के कई हिस्से जिसमें वाल्मीकिनगर, बगहा और गोपालगंज के कई क्षेत्र में बाढ़ का पानी घुस जाने से कई गांव सहित सरेह प्रभावित हुआ है. जिसकी वस्तु स्थिति और नुकसान का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री ने हवाई सर्वेक्षण किया. गंडक बराज से अधिक पानी छोड़ने को लेकर जल संसाधन विभाग रहा सकर्त और अधिकारी जगह-जगह तैनात रहे. ताकि किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हो. गंडक बराज का लिया जायजा वाल्मीकिनगर हवाई अड्डे पर सीएम के उतरने के उपरांत उनका काफिला गंडक बराज पर पहुंचा. जहां सूबे के मुखिया गंडक बराज के कई फाटकों तक पैदल चलते हुए पहुंचे और उसका जायजा लिया और उसकी जानकारी मौके पर मौजूद जल संसाधन विभाग के अभियंताओं से ली. साथ ही कई दिशा निर्देश भी दिया. एप्लेक्स बांधों के बारे में भी कई महत्वपूर्ण जानकारी ली. गंडक बराज कंट्रोल रूम में कई फाटक को स्कोडा मैन्युअल और इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम से उनके ऑपरेटिंग के बाबत जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश अभियंताओं को दिया. उसके उपरांत मुख्यमंत्री द्वारा इको पार्क का भी सर्वेक्षण किया गया. एक दिवसीय अपने दौरा पर पहुंचे वाल्मीकिनगर मुख्यमंत्री इस एक दिवसीय दौरे के अंतिम चरण में नवनिर्मित अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर के अतिथि भवन संख्या 1 में पहुंच अधिकारियों के साथ कुछ महत्वपूर्ण चर्चा और दिशा निर्देश दिया. मौके पर डीएम दिनेश कुमार राय, एडीएम राजीव कुमार, एसपी सुशांत कुमार सरोज, एसडीएम डॉ. अनुपमा सिंह, डीसीएलआर अंजिलिका कृति, डीएसपी कुमार देवेंद्र, सीएस श्रीकांत दुबे, प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ. राजेश सिंह नीरज, बीडीओ जयराम चौरसिया, मुख्य अभियंता अजय कुमार, संजय कुमार गोपालगंज, अधीक्षण अभियंता एनके भारती, गंडक बराज कार्यपालक अभियंता सियाराम पासवान, सहायक अभियंता रंजन कुमार, कनीय अभियंता प्रमोद कुमार, सिकंदर कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version