प्रगति यात्रा के दौरान विकास की जमीनी हकीकत से रुबरु होंगे मुख्यमंत्री नीतीश

सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य में चलायी जा रही विकास कार्यों की जमीनी हकीकत से रुबरु होने के लिए सोमवार से प्रगति यात्रा पर निकल रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 9:04 PM

बेतिया. सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य में चलायी जा रही विकास कार्यों की जमीनी हकीकत से रुबरु होने के लिए सोमवार से प्रगति यात्रा पर निकल रहे हैं. अपने प्रायः सभी यात्राओं की तरह नीतीश कुमार यह यात्रा भी पश्चिम चंपारण की धरती से आरंभ कर रहे हैं. सोमवार को यात्रा के क्रम में नीतीश कुमार वाल्मीकिनगर में पहुंचेंगे. इनके साथ अधिकारियों का काफिला भी रहेगा. मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग की ओर से जारी निर्देश के अनुसार संबंधित जिले के प्रभारी मंत्री एवं जिले के निवासी मंत्री भी साथ में रहेंगे. प्रगति यात्रा नीतीश कुमार की यह 15वीं यात्रा होगी. विदित हो कि अभी तक सता में आने के पूर्व से लेकर अबतक नीतीश कुमार 14 यात्रा निकाल चुके हैं. सभी यात्राओं की शुरुआत पश्चिम चंपारण से हीं हुई है. इस बार भी यह यात्रा वाल्मीकिनगर से हीं आंरभ हो रही है. इसके पूर्व नीतीश कुमार की न्याय यात्रा, संकल्प यात्रा, विश्वास यात्रा, सेवा यात्रा, अधिकार यात्रा, संपर्क यात्रा, विश्वास यात्रा, निश्चय यात्रा, धन्यवाद यात्रा, जल जीवन हरियाली यात्रा, समाज सुधार यात्रा, समाधान यात्रा आदि यात्रा निकाल चुके हैं. अबकी बार राज्य सरकार के सात निश्चय वन एवं सात निश्चय टू पर ज्यादा फोकस रखा गया है. जिले के बगहा 2 प्रखंड के संतपुर सोहरिया का घोटवा टोला एवं मझौलिया प्रखंड के धोकराहां का शिकारपुर व दुधा चतुरी गांव को दुल्हन की तरह सजाने का काम किया जा रहा है. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर अब तैयारी एक तरह से अंतीम चरण में है. दिन रात अधिकारियों के देखरेख में संवेदक एवं मजदूर कार्य को अंतिम रुप देने में जुटे हुए है. स्वयं जिलाधिकारी दिनेशकुमार राय, उप विकास आयुक्त सुमीत कुमार विकास कार्यों की गुणवत्ता का अनुश्रवण कर रहे हैं. जबकि पुलिस अधीक्षक डा. शौर्य सुमन, बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रहे इसका ख्याल रख रहे है.

सीएम की प्रगति यात्रा को लेकर डीआईजी, डीएम, एसपी, डीडीसी, एसडीएम व अन्य अधिकारी कर रहे मॉनिटरिंग

मझौलिया. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 23 दिसंबर को होने वाली प्रगति यात्रा को लेकर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत राज धोकराहा स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय शिकारपुर में तैयारी जोर-शोर से जारी है. सभी विभागों के अंतर्गत संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से आमजनों को आच्छादित जानकारी प्रदान की जा रही है. वहीं समस्याओं का निराकरण करने के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है.

डीएम दिनेश कुमार राय, डॉ एसपी शौर्य सुमन, डीडीसी सुमित कुमार, एसडीएम विनोद कुमार शिकारपुर पहुंचकर कैम्प का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं. कार्यक्रम स्थल पर अलग अलग विभागों के अलग अलग काउंटर लगाए जा रहे हैं. मौके पर बीडीओ वरुण केतन, सीओ राजीव रंजन, बीइओ हफिजुर रहमान, सीडीपीओ पूनम कुमारी, पीओ नीरज कुमार पाण्डेय, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनुपम प्रसाद सहित सभी विभागों के अधिकारी पदाधिकारी व कर्मी मौजूद देखे जा रहे हैं. वही मनरेगा योजना से बना शिकारपुर पार्क तालाब एवं हेलीपैड सबके आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. जिसको दुल्हन की तरह सजाया गया है. महादलित बस्ती को चकाचक करते हुए सड़क का निर्माण कराया गया है. चारों तरफ साफ सफाई की जा रही है. मनरेगा योजना से बने शिकारपुर पार्क और तालाब की सुंदरता के लिए पीओ नीरज कुमार पांडेय तथा मुखिया आशीष भट्ट की चारों तरफ प्रशंसा हो रही है. बताया जाता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शिकारपुर पार्क और आपदा प्रबंधन से बने घर का विधिवत उद्घाटन किया जाएगा. मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. एसपी डॉ शौर्य सुमन सुरक्षा व्यवस्था की प्रतिदिन मॉनिटरिंग कर रहे हैं तथा एसडीपीओ विवेक दीप तथा थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र को आवश्यक दिशा निर्देश देते नजर आ रहे हैं. मुख्यमंत्री की इस प्रगति यात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रशासन पूरी तरह कमर कस लिया है.

डीआईजी ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

पुलिस उप महानिरीक्षक जयंतकांत ने सुरक्षा विधि व्यवस्था को लेकर जायजा लिया. इस क्रम में उन्होंने कार्यक्रम स्थल एवं बनाया जा रहे नवनिर्मित हेलीपैड का निरीक्षण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की चूक नहीं हो, इसके लिए कई बिंदुओं पर गाइड लाइन जारी की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version