13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज पश्चिम चंपारण से शुरू होगी सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा

सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर सोमवार से यात्रा पर निकल रहे हैं.

बेतिया . सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर सोमवार से यात्रा पर निकल रहे हैं. इस बार उनकी यात्रा का नाम प्रगति यात्रा रखा गया है. प्रगति यात्रा के दौरान वें राज्य में चलायी जा रही विकास कार्यों की जमीनी हकीकत से रुबरु होंगे. अपने प्रायः सभी यात्राओं की तरह नीतीश कुमार यह यात्रा भी प.चंपारण की धरती से आरंभ कर रहे हैं. यह उनकी पंद्रहवीं यात्रा होगी. इसको लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है. प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री सबसे पहले बगहा दो प्रखंड के संतपुर सोहरिया पंचायत के घोटवा टोला आएंगे. यहां वें गांव का भ्रमण कर विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ करेंगे. इसके बाद वें मझौलिया प्रखंड के शिकारपुर पंचायत के धोकराहां गांव पहुचेंगे. यहां भी गांव का भ्रमण कर योजनाओं का शुभारंभ करेंगे. जीविका समूह की महिलाओं से भी रुबरु होंगे. इसके अलावे अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक एवं जिले में क्रियान्वित 752 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं उदघाटन करेंगे. इनके साथ अधिकारियों का काफिला भी रहेगा. मंत्रीमंडल सचिवालय विभाग की ओर से जारी निर्देश के अनुसार संबंधित जिले के प्रभारी मंत्री एवं जिले के निवासी मंत्री भी साथ में रहेंगे. समीक्षा के दौरान सूबे के डीजीपी एवं मुख्य सचिव के अलावे अन्य विभागीय वरीय अधिकारियों के भी मौजूद रहने की संभावना है. साथ हीं साथ विभागीय मंत्री एवं अन्य अधिकारियों को वीडियो कांफ्रेसिंग से जुड़े रहने की बात कही गयी है. मंत्रीमंडल सचिवालय विभाग ने मुख्यमंत्री के आगामी 30 दिसंबर तक के यात्रा की विधिवत कार्यक्रम भी जारी किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें