17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर प्रदेश से बिहार में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की सीओ ने की जांच

बिहार-यूपी सीमा पर स्थानीय प्रशासन की पैनी नजर है. वहीं मंगलवार को उड़नदस्ता टीम का नेतृत्व कर रहे सीओ भितहा मनोरंजन शुक्ला ने यूपी से बिहार में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की जांच की.

भितहा. बिहार-यूपी सीमा पर स्थानीय प्रशासन की पैनी नजर है. वहीं मंगलवार को उड़नदस्ता टीम का नेतृत्व कर रहे सीओ भितहा मनोरंजन शुक्ला ने यूपी से बिहार में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की जांच की. सीओ ने बताया कि आगामी 25 मई को होने वाले चुनाव को देखते हुए भितहा एवं ठकराहा प्रखंड के मुख्य मार्गों पर वाहनों की जांच की गयी. वाहनों की डिक्की को बहुत ही गहनता से जांच किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग के दिशा निर्देश के आलोक में उड़नदस्ता टीम द्वारा यह कार्रवाई किया जा रहा है. ताकि अधिक मात्रा में कोई नकद एवं अन्य सामान लेकर नहीं जा पाए. सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि उड़नदस्ता टीम द्वारा खासकर यूपी से बिहार में प्रवेश करने वाले सभी मुख्य मार्गों पर अलग-अलग जगहों पर किया जा रहा है. चुनाव आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार उड़नदस्ता टीम अपनी कार्रवाई में जुटी हुई है. उन्होंने बताया कि भितहा एवं ठकराहा बूथ संख्या 216 से बूथ संख्या 317 तक जांच करना है. कोई भी व्यक्ति 10 हजार नकद से ज्यादा लेकर नहीं जा सकता. अगर जांच के क्रम में किसी भी वाहन से उससे ज्यादा नकद बरामद होता है तो तत्काल जब्त करते हुए कानूनी कार्रवाई किया जाएगा. वही कोई भी वाहन में शराब सहित कोई भी मादक पदार्थ पाया जाता है तो तत्काल वाहन को जब्त करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी. उन्होंने बताया कि दोनों प्रखंड में मुख्य मार्गों पर वाहन जांच अभियान गहनता पूर्वक चलाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें