12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नरकटियागंज में बेतिया राज की जमीन पर चल रहे निर्माण कार्य को सीओ ने रोका

बेतिया राज की संपत्ति सरकार के पास जाने के साथ ही यहां अंचल प्रशासन हरकत में आ गया है.

नरकटियागंज. बेतिया राज की संपत्ति सरकार के पास जाने के साथ ही यहां अंचल प्रशासन हरकत में आ गया है. शनिवार को नगर के वार्ड संख्या 12 प्रकाश नगर मुहल्ले में बेतिया राज की भूमि पर चल रहे निर्माण कार्य पर अंचल प्रशासन ने रोक लगा दी है. अंचल प्रशासन की कार्रवाई के बाद बेतिया रात की भूमि पर घर बनाने वाले और पहले से निवास करने वालों के बीच हड़कंप मच गया है. अंचलाधिकारी सुधांशु शेखर ने बताया कि वार्ड संख्या 12 प्रकाश नगर में बेतिया राज की करीब डेढ़ कट्ठा भूमि पर अवैध रूप से बाउंड्री वाल का निर्माण मुन्ना सिंह नामक एक व्यक्ति के द्वारा कराया जा रहा था. जनता दरबार में मामले की शिकायत मिली. मामले में त्वरीत कार्रवाई करते हुए राजस्व कर्मचारी को भेजकर भूमि की जांच कराई गई. जांच में खुलासा हुआ कि उक्त भूमि बेतिया राज की है. जिसका खाता आठ व खेसरा 259 है. सीओ ने बताया कि भूमि पर हो रहे निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गई है. वहीं राजस्व कर्मचारी अनिल कुमार ने बताया कि उक्त भूमि का दाखिल खारिज किसी के नाम पर नहीं है.

नरकटियागंज अंचल में है 1155 एकड़ और नगर में 350 एकड़ भूमि

नरकटियागंज अंचल में बेतिया राज की 1155 एकड़ भूमि चिन्हित की गयी है. सीओ सुधांशु शेखर ने बताया कि इसमें 30 एकड़ मंदिर, धर्मशाला और पार्क की भूमि, व्यवसायिक 30 एकड़ , 170 एकड़ आवासीय भूमि, उसके बाद 25 एकड़ गांव की मन्दिर और धर्मशाला की भूमि, फिर कृषि की 25 एकड़ भूमि व्यवसायिक 350 एकड़ समेत अन्य भूमि चिन्हित किये गये हैं. उन्होने बताया कि नगर के वार्ड संख्या 6, 7, 8, 11, 12, 13, 14, 15 और 16 में बेतिया राज की करीब 350 एकड़ भूमि है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें