सोनपुर मेला में लगा कोयला और खान मंत्रालय का स्टॉल
विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला में पहली बार कोयला और खान मंत्रालय का प्रदर्शनी स्टॉल लगाया गया है.
बेतिया . विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला में पहली बार कोयला और खान मंत्रालय का प्रदर्शनी स्टॉल लगाया गया है. केंद्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे के प्रयासों से मेले में इस प्रदर्शनी को जगह मिली है. इस स्टॉल को आकर्षण ढंग से लगाया गया है. जहां सेल्फ़ी पॉइंट पर लोग फोटो लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से साझा भी कर पायेंगे. इसके लिए वहां क्यूआर कोड की भी वव्यस्था की गई है. बता दें कि विश्वप्रसिद्ध हरिहर छेत्र सोनपुर मेला अपनी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और ऐतिहासिक महत्व के लिए जाना जाता है. यहां कोयला मंत्रालय की ओर से कोल इंडिया लिमिटेड द्वारा लगाए जा गये स्टाल का उद्घाटन 19 नवंबर मंगलवार को कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे करेंगे. मंत्री के कार्यालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि स्टाल तकनीक का उपयोग करके वर्चुअल रियलिटी के माध्यम से कोयला ख़ान में होने वाली गतिविधियों को देख जा सकता है. साथ ही क्रिटिकल मिनेरल्स को भी वीआर के माध्यम से दिखाया जाएगा. कोयला और खान क्षेत्र की अन्य उपलब्धियों का प्रदर्शन, कोयला और खनिज संसाधनों के क्षेत्र में भारत सरकार द्वारा की गई कार्यों की उपलब्धियों और नवीनतम प्रौद्योगिकियों को जनता के समक्ष प्रस्तुत करना है. इसमें कोयला खनन, उसके पर्यावरणीय प्रबंधन, खनिजों के सतत उपयोग, और इस क्षेत्र में किए गए विकासात्मक कार्यों की जानकारी दी जाएगी. आकर्षण का केंद्र बनेगा स्टॉल मेले में आने वाले लोग इस स्टॉल पर आकर कोयला और खान मंत्रालय की योजनाओं, विभिन्न खनिजों की उपयोगिता, और इससे जुड़े रोजगार अवसरों के बारे में जान सकेंगे. इसके अलावा, इस स्टॉल पर डिजिटल माध्यम से जानकारी दी जाएगी, जिसमें खनिज संसाधनों के उपयोग और पर्यावरणीय संतुलन को बनाए रखने के प्रयासों पर प्रकाश डाला जाएगा. इस पहल से स्थानीय युवाओं को कोयला और खनन क्षेत्र में रोजगार के अवसरों के बारे में जागरूकता बढ़ेगी. साथ ही, यह स्टॉल पर्यावरण संरक्षण और टिकाऊ खनन प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करेगा. सोनपुर मेला हमारी संस्कृति और परंपरा का प्रतीक है. इस मेले में कोयला और खान मंत्रालय का स्टॉल लगाना हमारे क्षेत्र की क्षमता को लोगों तक पहुंचाने का एक अनूठा अवसर है. यह न केवल मंत्रालय की उपलब्धियों को प्रदर्शित करेगा बल्कि लोगों को जागरूक भी करेगा कि कैसे हमारे खनिज संसाधन देश की आर्थिक प्रगति में योगदान देते हैं. सतीश चंद्र दूबे, केंद्रीय राज्य मंत्री ————–
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है