बिहार में भी हो रही कोयला खादानों की खोज : सतीश चंद्र

केंद्रीय कोयला एवं खनन राज्यमंत्री सह राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे का सिकटा में भव्य स्वागत किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2024 9:17 PM

सिकटा . केंद्रीय कोयला एवं खनन राज्यमंत्री सह राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे का सिकटा में भव्य स्वागत किया गया. पटाखों की गूंज के बीच सिकटा पहुंचे श्री दुबे को पहले लड्डू से तौला गया. उसके बाद सोनारपट्टी चौक पर एक कार्यक्रम के तहत उनका स्वागत भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर किया. केंद्रीय राज्यमंत्री श्री दुबे ने कहा कि मोदी जी के तीसरे कार्यकाल में मुझे भी कुछ करने के लिए भागीदारी मिली है. मैं देश और चम्पारण के विकास के लिए तन मन से समर्पित हूं. सिकटा में एक डिग्री कॉलेज खुलने की बात भाजपा नेता शिवेन्द्र शिबू ने मांग किया. जिसपर मंत्री श्री दुबे ने राज्यपाल में मिलने का आश्वासन दिया. वहीं सिकटा की मूल समस्या लंबी दूरी की ट्रेन सिकटा से होकर चले और सभी ट्रेनों का ठहराव सिकटा में हो इसकी भी व्यवस्था कराई जाएगी. भाजपा नेता श्री शिबू ने कहा कि चंपारण के लोगों के अपार स्नेह और प्यार का नतीजा है कि चम्पारण के जुझारू कर्मठ और युवा नेता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में मंत्री बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. मोहन प्रसाद स्वर्णकार और उनके पुत्र संतोष कुमार स्वर्णकार ने मंत्री श्री दुबे को लड्डू से तौला. मौके पर भाजपा नेता सत्यप्रकाश सर्राफ, समृद्ध उर्फ आयुष वर्मा, मधु सर्राफ, संतोष सर्राफ, मंटू सर्राफ, बिट्टू सर्राफ, रतन सर्राफ, शत्रुघ्न सर्राफ, बिट्टू कुमार राय, मनोज केसरी, मदन पटेल, सुदामा सिंह वीरेन्द्र मिश्र, बुनीलाल पासवान, साहेब कुशवाहा मौजूद रहे. मैनाटांड़ प्रतिनिधि के अनुसार मैनाटांड़ बाजार में बस स्टैंड के पास केंद्रीय मंत्री को लड्डू से तौला गया. संचालन मंडल अध्यक्ष अनिल पटेल ने किया. गर्ल्स हाई स्कूल में मंत्री ने वृक्षारोपण किया. मौके पर नरेंद्र प्रसाद, प्रदीप दूबे, मदन पटेल, आयुष वर्मा, भागवत ठाकुर निराला, रागिनी चौधरी, अनिल पटेल, डा. धनंजय त्रिपाठी, श्रीराम कुमार, अखिलेश्वर प्रसाद, बुनीलाल साह, अशोक कुशवाहा, आनंद मिश्रा, जावेद अख्तर, सचिन कुमार, चेतमन प्रसाद उर्फ पेंटर, सुभाष प्रसाद विद्यार्थी, सुमित राय, पप्पु गुप्ता, प्रदीप पटेल, संजय गुप्ता सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे. इनरवा प्रतिनिधि के अनुसार मैनाटांड़ बाजार स्थित चौक पर केंद्र सरकार के कोयला व खनन राज्यमंत्री सतीश चन्द्र दुबे को युवा नेता समृद्ध वर्मा एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूलमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया. मौके पर धनंजय कुमार त्रिपाठी, विजय यादव, रमेश यादव, अनिल कुमार, नरेंद्र प्रसाद, ओमप्रकाश साह, पूर्व मुखिया चेतमन प्रसाद, जावेद, कृष्णाधन दास, आनंद मिश्र आदि लोग मौजूद रहे. भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ ने किया सम्मानित फोटो 13: मंत्री को सम्मानित करते डॉ उमेश कुमार बेतिया. मोदी 3.0 मंत्रिमंडल में केंद्रीय कोयला एवं खनन राज्य मंत्री के रूप में दायित्व संभालने के बाद प्रथम बार चंपारण आगमन पर राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे का भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ बेतिया के पदाधिकारियों द्वारा भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया. केंद्रीय राज्य मंत्री के पैतृक निवास हरसरी ग्राम में जाकर भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ उमेश कुमार ने उन्हें अंग वस्त्र, मोमेंटो और पुष्पगुच्छ देकर उन्हें सम्मानित करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. जिला संयोजक डॉ उमेश कुमार ने बताया कि यह पल हम सभी चंपारणवासियों के लिए गौरवान्वित करने वाला पल है. राज्यसभा सांसद सतीश दुबे को मोदी मंत्रिमंडल में शामिल करने के लिए पूरे चंपारणवासी के तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करता हूं. मौके पर जिला कार्य समिति सदस्य राजन पूषण, सूरज कुमार, गुड्डू कुमार, अखिलेश प्रसाद, जिला सहसंयोजक समेत कई पदाधिकारी ने भी उनका स्वागत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version