19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम नीतीश के स्वागत में घोटवा टोला, धोकराहां और कलेक्ट्रेट सजधज कर तैयार

इस दौरान वें घोटवा टोला से लेकर बेतिया तक विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.

बेतिया/मझौलिया . सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा बगहा-2 के संतपुर सोहरिया पंचायत के घोठवा टोला से प्रारंभ होगी. अपने प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करीब साढ़े चार घंटे पश्चम चंपारण जिले में समय देंगे. इस दौरान वें घोटवा टोला से लेकर बेतिया तक विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. प्रगति यात्रा शुरू करने के लिए सीएम श्री कुमार पटना से हवाई मार्ग से 10.55 में बगहा-2 प्रखंड के संतपुर सोहरिया पंचायत अंतर्गत कदमहिया ग्राम में नवनिर्मित हेलीपैड पर आयेंगे. जहां डीएम दिनेश कुमार राय और बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज उनका स्वागत और अभिनंदन करेंगे. यहां से मुख्यमंत्री अपने काफिले के साथ संतपुर सोहरिया पंचायत अंतर्गत थारू टोला घोठवा पहुंचेंगे. जहां गांव भ्रमण के क्रम में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास, लोकार्पण और अवलोकन करने के साथ ही जीविका दीदीयों से चर्चा करेंगे. घोटवा टोला में करीब आधे घंटे रहने के बाद वे कदमहिया के नवनिर्मित हेलीपैड से पुनः हेलीकॉप्टर से मझौलिया प्रखंड के शिकारपुर में नवनिर्मित हेलीपैड पर पहुंच सड़क मार्ग से शिकारपुर गांव में पहुंच गांव भ्रमण के क्रम में मनरेगा पार्क, तालाव, विवाह उत्सव भवन, पुस्तकालय सहित विभिन्न योजनाओं का अवलोकन कर जीविका दीदीयों से चर्चा करेंगे. इसके बाद डिस्ट्रीक्ट एमरजेंसी रेसपांस फैसिलीटी-सह-ट्रेनिंग सेंटर पहुंच उस भवन का उद्घाटन करने के साथ उसका निरीक्षण कर उसी परिसर में जिला स्तरीय विभिन्न विभागीय योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. यहां से मुख्यमंत्री करीब 1.25 बजे बेतिया रमना मैदान स्थित महाराजा स्टेडियम पहुंच नवीन सुविधाओं से युक्त उच्च कोटि के स्टेडियम का निर्माण एवं बरवत सेना से आईटीआई., सर्किट हाउस, स्टेडियम, प्रेक्षा गृह होते हुए राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, बेतिया तक के सड़क चौड़ीकरण की घोषणा करेंगे. इसके बाद वें करीब एक घंटे कलेक्ट्रेट के मीटिंग हॉल में जिला की योजनाओं की समीक्षा करेंगे और फिर हवाई मार्ग से प्रस्थान कर जाएंगे. समीक्षा बैठक में रहेंगे मंत्री, सांसद व विधायक, वरीय अधिकारी भी पहुचें बेतिया . समाहरणालय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा ली जानेवाली समीक्षा बैठक में जिले के जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है। साथ हीं जिले के विभिन्न विभागों के नियंत्री पदाधिकारी के अलावे राज्य स्तरीय वरीय अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिले में चल रही सरकारी की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करेंगे. उनके इस समीक्षा कार्यक्रम में मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक के अलावा सभी विभागों के प्रधान सचिव एवं सचिवों के शामिल होने की संभावना है. इधर सुबे के वरीय अधिकारियों के यहां आगमन को लेकर उनके रहने खाने आदि की तैयारी में जिला प्रशासन के सभी अधिकारी एवं कर्मी जुट गए हैं. आवासन की कमी नहीं हो, इसके लिए आसपास के होटल को भी आरक्षित किया गया है. इधर बेतिया में परिसदन के अलावा पथ निर्माण विभााग के अतिथि गृह को अपडेट किया जा चुका है. इसके अलावा स्थानीय होटल में आला अधिकारियों को ठहरने की व्यवस्था की गई है. डीएम, एसपी ने तैयारियों का लिया जायजा मझौलिया . सीएम के दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट पर है. रविवार को डीएम दिनेश कुमार राय, एसपी डॉ शौर्य सुमन, डीडीसी सुमित कुमार, एसडीएम विनोद कुमार ने धोकराहां में तैयारियों का जायजा लिया. अधूरे कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया. इधर सीएम सचिवालय से पहुंचे सुरक्षा दस्ता के सदस्यों ने उनके संभावित स्थलों का जायजा लिया. बम निरोधी दस्ते की ओर से भी पूरी जांच की गयी. इधर, समीक्षा बैठक को लेकर विभागों ने अद्यतन प्रतिवेदन तैयार कर लिया है. सभाकक्ष में माईकिंग सिस्टम को पहले से हीं दुरुस्त कर लिया गया है. वीडियो कांफ्रेसिंग से जुड़ने वाले अधिकारियों को आवाज स्पष्ट मिले इसके लिए एनआईसी के अधिकारी अभिषेक मिश्र, आईटी मैनेजर अभिषेक कुमार लगातार टेस्टिंग कर रहे है. चप्पे चप्पे पर पुलिस की तैनाती बेतिया . मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा के दौरान चप्पे चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गयी है. इसके लिए बेतिया एवं बगहा एसपी व प्रभारी जिलाधिकारी के संयुक्त आदेश में विभिन्न जगहों पर पुलिस जवानों, चौकिदारों, दफादारों के साथ हीं साथ दंडाधिकारी की तैनाती की गयी है. वहीं समीपवर्ती थाना के थानाध्यक्षों को भी लगातार सड़क पर गश्ती लगाने का निर्देश दिया गया है. अनुमान के मुताबिक सीएम की सुरक्षा को लेकर जिलेभर में तीन हजार से अधिक पुलिस जवान, पदाधिकारी तैनात किये गये है. दूसरे जिला से भी करीब 400 पुलिस जवानों को बुलाया गया है. जिसमें अर्द्धसैनिक बल के भी जवान शामिल हैं. बनाये गये दर्जनों ड्रॉप गेट बेतिया . प्रगति यात्रा को लेकर एक दिन पूर्व से ही सुरक्षा को लेकर जिला अभेद्य दुर्ग में तब्दील हो गया है. कार्यक्रम स्थलों यथा मझौलिया के धोकराहा व जिला मुख्यालय बेतिया के चप्पे-चप्पे में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. सीएम के कार्यक्रम स्थलों से जुड़े विभिन्न मार्गों व चौक-चौराहों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारियों व जवानों की तैनाती कर दी गयी है. आवागमन करने वालों की सतत निगरानी व चेंकिंग करने के लिए दर्जनों ड्रॉप गेट बनाये गये हैं. यहां वरीय पुलिस व प्रशासन के पदाधिकारियों की ओर से अनुश्रवण व पर्यवेक्षण भी जारी है. खासकर मझौलिया का धोकराहा कार्यक्रम स्थल व शिकारपुर हैलीपैड और बेतिया के हवाईअड्डा, सर्किट हाउस, बड़ा रमना मैदान स्थित महाराजा स्टेडियम, कलेक्ट्रेट को सुरक्षा घेरे में तब्दील किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें