नेपाल के एक जोड़े समेत आधा दर्जन कन्याओं का विवाह कराएगी समिति

सामूहिक विवाह आयोजन समिति की ख्याति अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैलने लगी है जिसका असर अब दिखने लगा है. प

By Prabhat Khabar News Desk | October 24, 2024 10:34 PM
an image

सिकटा. घर की बेटियां पढ़कर शिक्षित बनेंगी तब ही एक सभ्य समाज की स्थापना हो सकेगी. शिक्षा ही गरीबी जैसे अभिशाप को दूर कर उन्नति के मार्ग को आगे करने का एक मात्र जरिया है. यह बातें सामूहिक विवाह आयोजन समिति के अध्यक्ष सह मुखिया प्रतिनिधि राजन चौरसिया ने कही. उन्होंने कहा कि सामाजिक कुरीतियों को दूर करना ही मेरे जीवन का लक्ष्य है. इसके लिए मैं तन मन धन से गरीब, असहाय लोगो की निरंतर सेवा करता रहूंगा. सामूहिक विवाह आयोजन समिति की ख्याति अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैलने लगी है जिसका असर अब दिखने लगा है. पड़ोसी देश नेपाल के एक जोड़ी विवाह के लिए विवाह समिति के यहां रजिस्ट्रेशन कराया है. इसके साथ ही चार अन्य जोड़ी भी विवाह के लिए पंजीयन कराया गया है. अध्यक्ष श्री चौरसिया ने बताया कि दहेज एक सामाजिक कुरीति ही नहीं समाज के लिए अभिशाप भी है, जो किसी सभ्य समाज के लिए ठीक नहीं है. हम सभी को इस कुरीति को दूर करने में आगे आना चाहिए. उन्होंने आगे बताया कि सामूहिक विवाह स्थानीय छठिया घाट परिसर में किया जाएगा. हिन्दू रीति रिवाज से 12 नवम्बर और मुस्लिम समुदाय के लिए 13 नवम्बर की तिथि निर्धारित की गई है. रजिस्ट्रेशन जारी है. इक्षुक व्यक्ति अपना रजिस्ट्रेशन कभी भी करवा सकते है. विवाह समिति इस जनसहयोग के लिए हमेशा तैयार है. ———-

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version