वित्तीय वर्ष-2024-25 में अबतक 72 एससी-एसटी पीड़ितों के बीच हुआ मुआवजा का भुगतान
जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में शनिवार को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम अन्तर्गत गठित जिला सर्तकता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक संपन्न
बेतिया. जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में शनिवार को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम अन्तर्गत गठित जिला सर्तकता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक संपन्न हुयी. बैठक में प.चंपारण के सांसद डा. संजय जायसवाल, पुलिस अधीक्षक अमरकेश डी, जिला कल्याण पदाधिकारी कमलेश सिंह, पुलिस उपाधीक्षक (मु.) कमलेश कुमार, थानाध्यक्ष अनु. जाति एवं अनु.जनजाति राणा प्रसाद, सदस्य अनिल कुमार समेत अन्य सदस्य उपस्थित हुये. बैठक को सम्बोधित करते हुये जिला पदाधिकारी ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल 672 एवं वित्तीय वर्ष-2024-25 में अबतक कुल 72 पीड़ितों के बीच मुआवजा का भुगतान किया जा चुका है. मृत्यु के मामलें में शीघ्र ही अनुकम्पा समिति की बैठक कर नियुक्ति की कार्रवाई की जायेगी. इस अधिनियम के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए आवश्यक निदेश दिया गया. सांसद डाॅ. जायसवाल ने विगत एक साल में इस अधिनियम के तहत सजा प्राप्त करने वाले अभियुक्तों की जानकारी ली. उन्होंने लंबित वादों का शीघ्र निष्पादन के लिए आवश्यक सुझाव दिया गया. प्रखण्डों में होने वाली पंचायत समिति के बैठक में भी इस अधिनियम की व्यापक जानकारी जन प्रतिनिधियों को देने का सुझाव दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है