15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षक शिक्षिका पूर्ण विवरण के लिए चार तक कर सकेंगे आवेदन

सक्षमता उत्तीर्ण वैसे शिक्षक जिन्होंने किसी कारणवश काउंसेलिंग नही कराया था ऐसे शिक्षकों की दुबारा काउंसेलिंग होगी.

बेतिया. सक्षमता उत्तीर्ण वैसे शिक्षक जिन्होंने किसी कारणवश काउंसेलिंग नही कराया था ऐसे शिक्षकों की दुबारा काउंसेलिंग होगी. इसके लिए चार नवंबर तक डीईओ कार्यालय में आवेदन देना होगा. वहीं वैसे शिक्षक जिनका सर्टिफिकेट ठीक से अपलोड नहीं हुआ था, वे विभाग के बेवसाइट पर सही सर्टिफिकेट नौ नवंबर तक अपलोड कर सकते हैं. इसको लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने डीईओ को पत्र भेजा है. स्थानीय निकाय सक्षमता परीक्षा, 2024 (प्रथम) में सफल रहे शिक्षकों के प्रमाण पत्रों के सत्यापन के दौरान कई त्रुटियां सामने आईं हैं. बिहार बोर्ड ने इन शिक्षकों के प्रमाण पत्रों के पुनः सत्यापन प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया है. जिन शिक्षकों के प्रमाण पत्रों में त्रुटियां हैं, वे 4 नवंबर तक सुधार के लिए आवेदन कर सकते हैं, और उनके संशोधित प्रमाण पत्रों को 9 नवंबर तक वेबसाइट पर अपलोड करना अनिवार्य होगा. स्थानीय निकाय समानता परीक्षा, 2024 के तहत सभी जिलों में 13 सितंबर तक प्रमाण पत्र सत्यापन और काउंसलिंग की प्रक्रिया आयोजित की गई थी. काउंसलिंग के दौरान यह देखा गया कि शिक्षकों के प्रमाण पत्रों में गलतियां थीं, जिनमें मुख्य रूप से नाम, जन्म तिथि, लिंग, आधार संख्या और मोबाइल नंबर की प्रविष्टि से संबंधित त्रुटियां पाई गईं. अब उक्त आवेदन के आधार पर संबंधित जिला के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा संशोधित नाम, जन्मतिथि, लिंग, आधार संख्या व मोबाइल की प्रविष्टि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के बेवसाइट पर किया जाएगा. जिसमें अभ्यर्थी द्वारा दिए गए आवेदनों को अपलोड करना अनिवार्य किया गया है. इसके अलावा अभ्यर्थी द्वारा पूर्व में फॉर्म भरते समय अंकित किए गए नाम, जन्मतिथि, लिंग, आधार संख्या व मोबाइल नंबर सॉफ्टवेयर में पहले की तरह ही रहेगा. इसमें बदलाव नही होगा.उस पर किसी प्रकार की ओवरराइटिंग नही की जाएगी.इस प्रक्रिया के संपन्न होने के बाद संबंधित शिक्षक अभ्यर्थी का एक बार फिर से बॉयोमेट्रिक आधार पर सत्यापन भी कराया जाएगा. इसके अलावा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा की गई कार्रवाई का सत्यापन सॉफ्टवेयर के माध्यम से संबंधित डीईओ द्वारा किया जाएगा. गौरतलब है कि 13 सितंबर तक जिलों में संपन्न शिक्षकों की काउंसिलिंग के दौरान जिन शिक्षकों का प्रमाणपत्र साइबर कैफे के द्वारा डाउनलोड नहीं किया गया था अथवा एक या एक से अधिक प्रमाणपत्र संदिग्ध पाया गया है. ऐसे शिक्षक अभ्यर्थियों को सही प्रमाणपत्र अपलोड करने के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सॉफ्टवेयर में विकल्प प्रदान किया है. संबंधित शिक्षक अभ्यर्थी अपने लॉग इन पासवर्ड के माध्यम से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के बेवसाइट पर सही सही प्रमाणपत्र अपलोड कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें