Bihar News: बिहार-यूपी की कनेक्टिविटी होगी बेहतर, मदनपुर मोड़ से पनियहवा तक बनेगी सड़क

Bihar News: बगहा के मदनपुर मोड़ से उत्तर प्रदेश के पनियहवा तक 5.8 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण होगा. इस सड़क के बन जाने से बगहा क्षेत्र के साथ-साथ नेपाल के लोगों को भी आवागमन में आसानी होगी.

By Anand Shekhar | December 7, 2024 5:25 PM
an image

Bihar News: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले में एनएच 727 पर मदनपुर मोड़ से उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के पनियहवा तक 5.8 किलोमीटर लंबी सड़क को यातायात योग्य बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इस संबंध में विभागीय स्तर पर सड़क निर्माण के लिए टेंडर भी जारी कर दिया गया है. करीब 2.25 करोड़ की लागत से इस सड़क का निर्माण किया जाएगा. इसके निर्माण के बाद बिहार और यूपी के बीच सड़क कनेक्टिविटी और बेहतर हो जाएगी.

सांसद ने की थी सड़क मरम्मत की मांग

इस संबंध में जानकारी देते हुए वाल्मीकि नगर सांसद सुनील कुमार कुशवाहा ने बताया कि उन्होंने 4 अगस्त को बिहार के उपमुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री विजय कुमार सिंह को पत्र लिखकर मदनपुर -पनियहवा सड़क की मरम्मत की मांग की थी. इसके बाद उन्होंने 21 अगस्त को बिहार के वन्य जीव प्रभाग के प्रधान मुख्य वन संरक्षक से और फिर 23 अगस्त को बिहार पथ निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता से भी सड़क की मरम्मत की मांग की थी.

जारी हो चुका है टेंडर

वाल्मीकि नगर सांसद ने कहा कि मदनपुर-पनियावा पथ बनाने के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है. इस सड़क के बन जाने से बिहार और यूपी के बीच आवागमन आसान हो जाएगा और साथ ही बगहा अनुमंडल के पिपरासी प्रखंड के लोगों को भी प्रखंड मुख्यालय के साथ-साथ जिला मुख्यालय आने-जाने में काफी सुविधा मिलेगी.

निर्माण एजेंसी 5 साल तक करेगी रखरखाव

इस सड़क के बनने के बाद निर्माण कार्य में लगी एजेंसी ही 5 साल तक सड़क के रख-रखाव की जिम्मेदारी भी संभालेगी. सड़क के मोटरेबल हो जाने के बाद न सिर्फ बिहार और यूपी के बीच आवागमन आसान हो जाएगा, बल्कि नेपाल के लोगों को भी आवागमन में सुविधा होगी. इस सड़क के बन जाने के बाद बगहा के लोग कम समय में उत्तर प्रदेश आ-जा सकेंगे.

Also Read : ‘सन ऑफ मिथिला’ संजीव मिश्रा ने थामा VIP का दामन, मुकेश सहनी ने दिलाई सदस्यता

Also Read : BPSC में नॉर्मलाइजेशन का विरोध कर रहे खान सर की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में किए गए भर्ती

Exit mobile version