सतीश कुमार पांडेय, नरकटियागंज पड़ोसी देश नेपाल में बैठे मादक पदार्थों की तस्करी में लगे किंगपिन चंपारण को नशे की दलदल में धकेलने की साजिश रच रहे हैं. इन किंगपिनों के निशाने पर वैसे भारतीय बेरोजगार युवक व लोग हैं जिन्हे रूपयो की जरूरत है और वें कुरियर बन मादक पदार्थो की खेप भारतीय क्षेत्र में पहुंचा रहे हैं.
नशे की गिरफ्त में चंपारण का कोना कोना
चरस, गाजा, अफीम, स्मैक आदि नशे के कारोबारी जिले के कोने कोने में फैल गये हैं. नरकटियागंज, बेतिया, बगहा, चनपटिया, रामनगर समेत जिले का कोना कोना नशे के सौदागरो की गिरफ्त में है. नशे की दलदल में वैसे युवा है जिनकी उम्र कम है और वें नशे के आदी होते जा रहे हैं. मादक पदार्थो के तस्कर नेपाल के वीरगंज, ठोरी, जानकी टोला, पोखरा, आदि जगहो से धंधे को परवान चढ़ा रहे हैं. खुफिया विभाग के सूत्रो की माने तो इसमें अधिकतर भारतीय और सीमावर्ती क्षेत्र के ही लोग शामिल हैं जो किंगपिन बन तस्करी को परवान चढ़ा रहे हैं.कोट..
मादक पदार्थे की तस्करी के विरूद्ध लगातर कार्रवाई की जा रही है. सीमवर्ती थानों के थानाध्यक्षो को एसएसबी के साथ समन्वय स्थापति कर तस्करो के विरूद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. नेपाल में रह कर तस्करी करने वाले तस्करों को चिन्हित करने के लिए नेपाली पुलिस से भी समन्वय स्थापति की गयी है.
जयप्रकाश सिंह, एसडीपीओ नरकटियागंज