कड़ी चौकसी में सिपाही भर्ती परीक्षा संपन्न

केन्द्रीय चयन पर्षद द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा रविवार को जिला मुख्यालय के 18 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गई.

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2024 10:15 PM

बेतिया . केन्द्रीय चयन पर्षद द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा रविवार को जिला मुख्यालय के 18 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गई. चाक चौबंद प्रशासनिक चौकसी के बीच कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई. इस परीक्षा में कुल 8,813 अभ्यार्थियों को भाग लेना निर्धारित था. इस दौरान किसी अभ्यर्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित किए जाने की कोई सूचना नहीं है. कहीं से किसी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना भी नहीं है.परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों को ढाई घंटा पहले केन्द्र पर पहुंचने का निर्देश दिया गया था. हालांकि, अभ्यर्थी उससे पहले ही सेंटर पर पहुंच गए. इस दौरान अभ्यर्थियों के द्वारा पहले अपना रौल कोड नंबर आदि का मिलान परीक्षा सेंटर से बाहर चस्पा किए गए शीट से किया गया. सुबह के 8 से ही परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र के इर्द-गिर्द देखे गए. उसके बाद कतारबद्ध होकर परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने के इंतजार में लग गए. इस दौरान अभ्यर्थियों ने पहले अपना रौल कोड नंबर आदि का मिलान परीक्षा सेंटर से बाहर चस्पां किए गए शीट से किया. वही 10 बजे के बाद से परीक्षार्थियों की एंट्री शुरू हो गई है 11 के बाद किसी भी परीक्षार्थी को केंद्र के अंदर इंट्री नहीं दी गई. परीक्षा को शांति पूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन पुरी तरह मुश्तैद दिखा. अनेक परीक्षार्थियों ने बताया कि जेनरल स्टडी और विज्ञान से संबंधित सवाल काफी घुमा कर पूछे जाने से ज्यादातर परीक्षार्थियों को परेशानी हुई. इतिहास करेंट अफेयर्स से जुड़े कई सवालों को हल करने में कही माथा पच्ची करनी पड़ी. इधर, जिला प्रशासन के आदेश के बाद परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों के समीप धारा 144 लागू किया गया था. परीक्षा में प्रतिनियुक्ति वीक्षक सहित कर्मी और परीक्षार्थी को छोड़ कर अन्य व्यक्तियों को परीक्षा केन्द्र एवं उसके आस-पास के दो सौ मीटर की परिधि में आने-जाने पर रोक लगाई गई थी. दोपहर 12 से 02 बजे के बीच हुई इस परीक्षा को लेकर प्रशासनिक महकमा पूरी तरह से अलर्ट था. परीक्षा को लेकर सुबह से ही परीक्षार्थियों का आना शुरू हो गया था. परीक्षा को लेकर जिले में स्टैटिक एवं जोनल दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति तो की ही गई थी. परीक्षा के दौरान जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने लगातार परीक्षा केन्द्रों का जायजा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version