22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के 201 पंचायतों में चिन्हित हुआ पंचायत सरकार भवन का निर्माण

हर पंचायत में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जा रहा है. वहां पदस्थापित कर्मी के द्वारा सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी.

बेतिया. हर पंचायत में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जा रहा है. वहां पदस्थापित कर्मी के द्वारा सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. पंचायत स्तर पर ही ग्रामीणों को आय, जाति, आवास सहित दाखिल-खारिज एवं अन्य राजस्व से संबंधित काम के लिए उन्हें प्रखंड का चक्कर लगाना नहीं पड़े, इसके लिए अब तक 201 पंचायतों में भवन निर्माण के लिए भूमि चिह्नित की जा चुकी है. इसमें 37 पंचायत सरकार भवनों का निर्माण पूरा किया जा चुका है. जबकि 57 पर निर्माण कार्य जारी है. उप विकास आयुक्त प्रतिभा रानी ने बताया कि शेष चिह्नित भूमि पर शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा. भवन निर्माण शीघ्र हो सके, इसके लिए 148 पंचायत सरकार भवनों का निर्माण भवन निर्माण प्रमंडल तथा 53 के निर्माण की जिम्मेवारी स्थानीय क्षेत्र संगठन को सौंपी गई है. प्रत्येक पंचायत सरकार भवन के लिए विभाग की ओर से 50 डिसमिल यानी 21 हजार 600 वर्ग फीट भूमि चिह्नित की गई है. दो तरह का पंचायत सरकार भवन का निर्माण होगा. बाढ़ग्रस्त व बिना बाढ़ग्रस्त इलाके में भवन का मॉडल एक ही होगा. लेकिन बाढ़ग्रस्त इलाके में मल्टीपरपस भवन का निर्माण होगा. इस भवन के निर्माण पर 2 करोड़ 86 लाख राशि खर्च की जाएगी. उन्होंने बताया कि बाढ़ग्रस्त जिन प्रखंडों में मल्टीपरपस पंचायत सरकार भवन का निर्माण होना है, उनमें सिकटा, मैनाटांड, नौतन, मझौलिया, भितहां, मधुबनी, बगहा-एक, पिपरासी आदि प्रखंड के नाम शामिल हैं. ताकि बाढ़ के समय में लोगों को सुरक्षित रहने के लिए व्यवस्था भी मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें