नरकटियागंज में 12.31 लाख की बिजली चोरी में फंसे 17 उपभोक्ता एफआइआर

नगर एवं ग्रामीण इलाकों में विद्युत विभाग की ओर से बिजली चोरी के विरूद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2025 8:51 PM

नरकटियागंज. नगर एवं ग्रामीण इलाकों में विद्युत विभाग की ओर से बिजली चोरी के विरूद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है. सहायक विद्युत अभियंता चंदन कुमार के नेतृत्व में चलाए गए अभियान में नगर के विभिन्न मुहल्लों में छापेमारी की गयी. इस दौरान 17 लोगो के विरूद्ध बिजली चोरी का मामला पाते हुए शिकारपुर थाना में एफआईआर दर्ज करायी गयी है. सभी पर 12.31 लाख रूपये की बिजली चोरी का आरोप है. कनीय अभियंता गौतम कुमार ने एफआईआर दर्ज कराई है. एफआईआर में हरदिया चौक निवासी दिपक राय, भूलन पासवान, दिउलिया के अनिल पासवान, संतोष पासवान, प्रतिमा देवी, सुभाष मियां, सनोज महतो, आजाद आलम, नंदपुर खोड़ी के समसुल हक, विजय साह, पुरानी बाजार के सीता देवी, कमलेश कुमार, प्रकाश नगर के दशरथ प्रसाद, ओम बाबू, विक्की कुमार, रवि कुमार और आर्य समाज रोड के मंजुर आलम शामिल है. कनीय अभियंता ने बताया कि उक्त लोग चोरी छिपे टोका फंसाकर विद्युत ऊर्जा की चोरी कर रहें थे. जिसके वजह से विद्युत विभाग को 12.31 लाख रुपए के राजस्व का नुकसान हुआ है. गुप्त सूचना के आधार पर सभी जगहों पर धावा दल द्वारा छापेमारी की गई. जिसमें उपरोक्त सभी को विद्युत ऊर्जा चोरी करते पकड़ा गया है.थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. मामले में जांच पड़ताल की जा रही है. छापमारी दल में सारणी पुरूष रमेश कुमार पांडेय, मानव बल बृजकिशोर कुमार, संजीत कुमार, जितेन्द्र कुमार, नगीना मुखिया, राहुल कुमार यादव, रूपेश कुमार, दिपु कुमार पटेल आदि शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version