12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी विद्यालयों में अब होगा दीक्षांत समारोह, मिलेगा सम्मान

निजी विद्यालयों के तर्ज पर अब सरकारी विद्यालयों में भी वार्षिक परीक्षा उपरांत समारोह का आयोजन कर अव्वल आये छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा.

मैनाटांड़/बेतिया. निजी विद्यालयों के तर्ज पर अब सरकारी विद्यालयों में भी वार्षिक परीक्षा उपरांत समारोह का आयोजन कर अव्वल आये छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा. डीईओ के द्वारा जारी पत्र के आलोक में जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. मैनाटांड़ के बीपीएम नैयर आलम ने बताया कि विद्यालयों में आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह को लेकर सभी प्रधानाध्यापकों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया गया है. इसमें बताया गया है कि अगामी छह अप्रैल को प्राथमिक विद्यालयों में और आठ अप्रैल को मध्य और उत्क्रमित माध्यमिक व उच्च विद्यालयों में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जायेगा. इसमें विगत माह मार्च में हुये वार्षिक परीक्षा उपरांत मूल्यांकन और परीक्षा के परिणाम से छात्र छात्राओं और अभिभावकों को अवगत कराया जायेगा. विद्यालयों में आयोजित दीक्षांत समारोह के दौरान बच्चों के अभिभावक एवं पोषक क्षेत्र के शिक्षा प्रेमी को आमंत्रित किया जायेगा. वहीं विद्यालय परिसर को पंडाल, कुर्सी,मंच, वैनर, फूल और वैलून से सुसज्जित किया जायेगा. जबकि बच्चों एवं शिक्षकगण द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतिकरण भी होगी. वहीं कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में दिये जाने वाले सभी प्रकार की लाभकारी योजनाओं का प्रस्तुतिकरण यथा पोषण योजना के अंतर्गत साप्ताहिक मेनू के अनुसार गरमा गरम भोजन, निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण, छात्रवृति, पोशाक, स्कूल बैग (किट के साथ) से अवगत कराया जायेगा. मौके पर मौजूद अभिभावक एवं शिक्षा प्रमियों के द्वारा सुझाव आमंत्रित कर उस सुझाव पर समारोह में परिचर्चा भी होगा. वहीं परीक्षा में वर्गवार प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान करना एवं शेष बच्चों को सांत्वना पुरस्कार वितरण किया जायेगा. उल्लेखनीय है कि शिक्षा विभाग के द्वारा विद्यालयों में आयोजित दीक्षांत समारोह को लेकर काफी उत्साह है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें