तीसरे दिन जनता सिनेमा से स्टेशन चौक तक अतिक्रमणकारियों पर चला निगम का बुलडोजर

अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत तीसरे दिन शनिवार को नगर निगम की ओर से अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई. नगर निगम के पदाधिकारियों और कर्मियों ने जेसीबी से सड़क व नाला को अतिक्रमण कर बनाए गए गुमटी, दुकानें व शेड को तोड़ दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2024 9:15 PM
an image

बेतिया. अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत तीसरे दिन शनिवार को नगर निगम की ओर से अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई. नगर निगम के पदाधिकारियों और कर्मियों ने जेसीबी से सड़क व नाला को अतिक्रमण कर बनाए गए गुमटी, दुकानें व शेड को तोड़ दिया. कई दुकानदारों ने अपनी दुकानों की छप्पर सड़क के जमीन में निकाल लिया था, उसे तोड़कर हटा दिया गया. विदित हो कि पूर्व निर्धारित योजना के तहत निगम के पदाधिकारी और कर्मी जेसीबी के साथ सागर पोखरा चौक पहुंचे और यहां से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू हुई. सागर पोखरा चौक से कविवर नेपाली चौक, जनता सिनेमा चौक, मोहर्रम चौक होते हुए स्टेशन चौक तक सड़क व नाला किनारे से अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान निगम के कर्मियों ने बांस बल्ला आदि कुछ सामग्रियों को भी जब्त किया. अतिक्रमणकारियों से हजारों रुपये जुर्माना भी वसूला गया. अतिक्रमणकारियों के खिलाफ हो रही कार्रवाई को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही. नुकसान और कार्रवाई से बचने के लिए कई लोगों ने खुद ही अपना अतिक्रमण हटा लिया. मौके पर उपनगर आयुक्त गोपाल कुमार, सफाई निरीक्षक जुलम साह, घारी प्रभारी तबरेज आलम समेत नगर निगम के कई पदाधिकारी व कर्मी मौजूद रहे. नगर आयुक्त शंभू कुमार ने बताया कि आज के अतिक्रमण अभियान के दौरान 12, 900 रुपये वसूल किये गये. इनमें क्यूआर कोड से पांच हजार रुपये प्राप्त किये गये हैं. उन्होंने बताया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहेगा. नगर के अन्य कई इलाके से भी अतिक्रमण हटाने की योजना बनाई गई है. विभिन्न इलाके से अतिक्रमण हटाने की तिथि निर्धारित कर दी गई है. निर्धारित तिथि के अनुसार अतिक्रमण हटाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version