23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दर्जनों छात्राओं के पेंडिंग रिजल्ट का प्राथमिकता से कराए सुधार: प्रो. सिम्मी

महेश्वरनाथ महामाया महिला महाविद्यालय में महीनों से जारी विवाद का पटाक्षेप के बाद लंबित कार्यों के निपटारे में तेजी आ गई है.

बेतिया. महेश्वरनाथ महामाया महिला महाविद्यालय में महीनों से जारी विवाद का पटाक्षेप के बाद लंबित कार्यों के निपटारे में तेजी आ गई है. प्रो. (डॉ) सिम्मी सिन्हा के दूसरी बार प्राचार्य का पदभार संभालने के साथ ही कॉलेज प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है. शुक्रवार को प्राचार्य ने कॉलेज के सहयोगी प्राध्यापक गण के बाद कॉलेज के लिपिकीय संवर्ग के कर्मियों के साथ बैठक कर बीते माह जारी स्नातक ऑनर्स सत्र 2023 में दर्जनों छात्राओं के विविध कारणों से पेंडिंग रिजल्ट को घोषित करवाने में त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. वही मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का स्नातक सत्र 2019 – 22 और 2020- 23 में उत्तीर्ण कॉलेज की कुल करीब तीन हजार छात्राओं को योजना मद की अनुदान को सरकार से उपलब्ध कराने में जरूरी पहल को प्राथमिकता के आधार पर करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही प्राचार्या ने बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.(डॉ) दिनेश चंद्र राय और कुल सचिव प्रो.(डॉ) अपराजिता कृष्णा का आभार जताते हुए कहा कि कमेटी की जांच के महीनों बाद मेरे पुनर्पस्थापन की अधिसूचना जारी होने को न्याय की जीत करार दिया. यहां उल्लेखनीय है कि कॉलेज प्रबंधन सह संचालन समिति की अनुशंसा के आधार पर बीते 21 फरवरी 2024 की तिथि से ही श्रीमती सिन्हा को प्राचार्य के पद पर बने रहने पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपनी सहमति दे दी है. गौरतलब है कि विश्वविद्यालय के पूर्ववर्ती प्रशासन द्वारा जारी अधिसूचना के आलोक में प्रो.(डॉ) शशि भूषण प्रसाद श्रीवास्तव को प्रो. (डॉ) सिम्मी सिन्हा के स्थान पर प्राचार्य घोषित कर दिया गया था.नई अधिसूचना में प्रो. (डॉ) श्रीमती सिन्हा को विगत 21 फरवरी से प्राचार्य के पद पर नियुक्ति को वैध करार दिया गया है. प्राचार्य प्रो. (डॉ) सिम्मी सिन्हा ने कहा कि महाविद्यालय के विकास के लिए वह काम करेगी. विगत करीब नौ माह से असमंजस जैसी स्थिति रहने के कारण कॉलेज की छात्राओं का सबसे अधिक नुकसान हुआ है. इस मौके पर प्राध्यापक तथा कॉलेज कर्मी यथा अशोक कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, सुलेखा कुमारी, संगीता वत्स, अवध किशोर ओझा, सुबोध कुमार, रश्मि वत्स, राकेश कुमार वर्मा, त्रिपुरारी राय, विभाष चंद्र, उमेश कुमार आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें