1,558 शिक्षकों की 21 से 30 तक काउंसेलिंग
सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण होकर भी काउंसेलिंग से वंचित रह गए जिला के शिक्षक शिक्षिकाओं के लिए शिक्षा विभाग ने काउंसेलिंग का नया शेड्यूल जारी किया है.
बेतिया. सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण होकर भी काउंसेलिंग से वंचित रह गए जिला के शिक्षक शिक्षिकाओं के लिए शिक्षा विभाग ने काउंसेलिंग का नया शेड्यूल जारी किया है. इनके काउंसेलिंग की प्रक्रिया 21 से शुरू होकर 30 नवंबर तक जारी रहेगी. इसके लिए जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र परिसर को केंद्र बनाया गया है. स्थापना संभाग के डीपीओ कुमार अनुभव ने बताया कि सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण होने के बावजूद अन्यान्य कारणों से जिले के कुल 1,558 शिक्षकों की काउंसेलिंग अभी भी बाकी है.इसमें पहला स्लॉट सुबह 9 बजे से 10:30 बजे तक,दूसरा 10:30 से 12:00 बजे तक,तीसरा 12 से 01:30 बजे तक,चौथा दोपहर 1:30 से 3 बजे तक तथा पांचवां स्लॉट 3 से 04:30 बजे तक का होगा. प्रतिदिन 300 शिक्षक शिक्षिकाओं की काउंसेलिंग की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है