14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभेद्य किले के रुप में तब्दील हुआ मतगणना केंद्र, चप्पे-चप्पे की हो रही निगरानी

पश्चिम चंपारण व वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र के वोटों की गिनती के लिए मतगणना स्थल को अभेद्य किले के रूप में तब्दील कर दिया गया है.

बेतिया. पश्चिम चंपारण व वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र के वोटों की गिनती के लिए मतगणना स्थल को अभेद्य किले के रूप में तब्दील कर दिया गया है. मतगणना स्थल की सुरक्षा के लिए पुख्ता प्रबंध किया गया है. शांतिपूर्ण व पूरी पारदर्शिता के लिए पुलिस ने अपनी तैयारी मुकम्मल कर ली है. मतगणना स्थल की सुरक्षा के लिए पुख्ता प्रबंध किया गया है. वहां सुरक्षा के लिए करीब चार दर्जन से ज्यादा पुलिस पदाधिकारी और करीब 200 जवान सुरक्षा में तैनात रहेंगे. करीब 50 मजिस्ट्रेट हर स्थिति पर नजर रखेंगे. पूरा कैंपस सीसीटीवी कैमरे से लैस कर दिया गया है.

दो लोस के 18 प्रत्याशियों के भाग्य का आयेगा परिणाम

प. चम्पारण एवं वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र में प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मंगलवार को आनेवाला है. पश्चिम चंपारण के 8 और वाल्मीकिनगर के दस प्रत्याशियों का भाग्य इवीएम में बंद है. इसके लिए सुबह आठ बजे से मतों की गणना कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर में की जायेगी. मतगणना को लेकर सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय प्रत्येक तैयारी की पल पल की खबर ले रहे हैं. जिलाधिकारी ने बताया कि सुबह आठ बजे से हर हाल में मतगणना कार्य आंरभ कर देना है. डीएम ने बताया कि इवीएम से मतों की गणना के लिए विधानसभावार 14 टेबुल बनाये गये हैं. प्रत्येक टेबुल पर मतों की गणना के लिए एक एक मतगणना पर्यवेक्षक, एक मतगणना सहायक एवं एक माइक्रो आर्ब्जबर की नियुक्ति की गयी है. जिन्हें मंगलवार को ही सुबह पांच बजे रेडमाईजेशन के बाद विधानसभावार नियुक्ति पत्र प्रदान की जायेगी. नियुक्ति पत्र देने के साथ ही उन्हें अग्रिम का भुगतान करने के बाद हर हाल में इन सभी कर्मियों को सात बजे के पूर्व अपने अपने निर्धारित टेबुल पर पहुंच जाना है. डीएम ने बताया कि मतगणना सहायक, मतगणना पर्यवेक्षक, माइक्रो आब्जर्बर, सहायक निर्वाची पदाधिकारी के सहयोग के लिए नियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ हीं सहायक निर्वाची पदाधिकारी के दायित्व एवं कार्यों की जानकारी दे दी गयी है. डीएम ने बताया कि मतगणना के दौरान सर्विस वोटरों द्वारा डाले गये मतों की गिनती भी की जायेगी. इसकी गिनती के लिए अलग से इटीबीपीएस की व्यवस्था की गयी है. सर्विस वोटों की गिनती बार कोड स्कैनर से की जायेगी.

मतगणना कक्ष में मोबाइल ले जाने पर रहेगी रोक

जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री राय ने बताया कि जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, सहायक निर्वाची पदाधिकारी उप निर्वाचन पदाधिकारी मीडिया कर्मी एवं परिसर में प्रतिनियुक्त सभी वरीय दंडाधिकारी मतगणना परिसर में स्थापित नियंत्रण कक्ष तक हीं अपनी मोबाइल फोन ले जा सकते हैं. लेकिन वे मतगणना कक्ष में मोबाइल के साथ प्रवेश नहीं कर सकेंगे. इसके अलावे गणन अभिकर्ता, प्रत्याशी या उनके चुनाव अभिकर्ताओं के मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान ले जाने पर पाबंदी है. डीएम ने बताया कि मतगणना परिसर में मोबाइल, टेलीफोन, आईपैड, लैपटॉप एवं काई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाईस, चाकू, आग्नेयास्त्र, धूम्रपान से संबंधित सामग्री आदि आपत्तिजनक सामान ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिया गया है.

वाल्मीकिनगर विस क्षेत्र के मतों की गिनती में होगा विलंब

इस बार के मतगणना में वाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्र में डाले गये मतों की गिनती में सबसे ज्यादा समय लगेगा. कारण यह कि इस विधानसभा क्षेत्र में 358 मतदान केंद्रो के इवीएम में डाले गये मतों की गिनती करने में 26 चक्र गिनती की जायेगी. जबकि विगत लोकसभा चुनाव में भी सार्वाधिक चक्रों की गिनती वाल्मीकिनगर में हीं हुई थी. हालांकि लोकसभा चुनाव 2014 में दोपहर 12 बजे के पहले मतगणना परिणाम सामने आ गये थे. लेकिन इस बार वीवीपैट के पर्ची की गिनती व बार कोड स्कैनिंग से डाक मतपत्रों की गिनती से मतगणना परिणाम आने में विलंब भी हो सकता है.

प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के पांच पांच वीवीपैट के पर्ची की होगी गिनती

मतगणना के दौरान इवीएम से मतों की गिनती के बाद प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पांच-पांच मतदान केंद्रों की रेंडमली सूची तय कर उन मतदान केंद्रों की वीवीपैट के पर्ची की गिनती की जायेगी. यदि वीवीपैट की पर्ची की गिनती और इवीएम में डाले गये मतों की गिनती में यदि अंतर पाया जाता है तो वीवीपैट में पाये गये पर्ची के आधार पर हीं मतगणना परिणाम प्रदर्शित किये जायेंगे. वहीं यदि प्रपत्र 17 सी के आधार पर किसी भी काउंटिंग एजेंट द्वारा आपत्ति जतायी जाती है तो उस मतदान केंद्र के वीवीपैट के पर्ची की भी गिनती की जायेगी और वीवीपैट में पाये गये पर्ची को हीं मान्य किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें