बेतिया . चार जून को होने वाली मतगणना की प्रशासनिक तैयारी पूरे जोर शोर से चल रही है. सर्विस वोट और पोस्टल बैलेट के लिए अलग से टेबल लगाई जायेगी. जहां पर प्रतिनियुक्त कार्मिक मतों की गिनती करेंगे. चार जून को ईवीएम से मतगणना को लेकर टेबल लगाने का काम शुरू कर दिया गया है. इसके साथ ही बाजार समिति में अलग से सर्विस मत और पोस्टल बैलेट के लिए भी टेबल लगाई जा रही हैं. इन टेबलों पर दो-दो मतगणना कर्मी गिनती कार्य में रहेंगे. सर्विस वोट एवं पोस्टल बैलेट गिनती के लिए प्रतिनियुक्त कर्मियों को गुरूवार को समाहरणालय के सभागार में प्रशिक्षण दिया गया. जिले से डिमांड के आधार पर भेजे गये पोस्टल बैलेट चार जून तक प्राप्त होंगे. निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गिनती आरंभ होने के पूर्व सुबह 8 बजे तक प्राप्त होनेवाले सभी पोस्टल बैलेटो की गिनती की जायेगी. जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी लालबहादुर राय ने बताया पहले सर्विस मत और पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी. इसके लिए कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है