पेज03 : कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर में होगी मतों की गिनती

शहर के बाजार समिति परिसर में मतगणना हॉल बनाए गए हैं. जहां आठ बजे से मतगणना का कार्य प्रारंभ किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2024 10:17 PM

बेतिया . लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत जिले में मतदान संपन्न होने के बाद अब जिला प्रशासन मतगणना की तैयारी में जुट गया है. मतगणना को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी के नेतृत्व में कोषांगों के अधिकारियों की बैठक लगातार की जा रही है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय अपने स्तर से लगातार तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं. जिलाधिकारी ने बताया कि मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी तरह से कर ली गयी है. कार्मिकों को नियुक्ति पत्र सौंप दिया गया है. मतगणना कार्मिकों को शुक्रवार को प्रशिक्षण दिया जायेगा. डीएम श्री राय ने बताया कि चार जून को मतगणना की तिथि निर्धारित है. मतगणना पूरी तरह पारदर्शी, निष्पक्ष हो, इसके लिए आयोग के गाइड लाइन के अनुसार सारी तैयारी कर ली गई है. शहर के बाजार समिति परिसर में मतगणना हॉल बनाए गए हैं. जहां आठ बजे से मतगणना का कार्य प्रारंभ किया जायेगा. उन्होंने बताया कि मतगणना के लिए विधानसभावार मतों की गिनती होनी है. इसलिए जिले के दोनों लोकसभा क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले हर विधानसभा के लिए अलग अलग काउंटिंग हॉल बनाए गए हैं. जहां पूरी सुरक्षा के साथ मतों की गिनती होगी. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि हर विधानसभा के लिए बने हॉल में मतों की गिनती के लिए 14 टेबल लगाए गए हैं. जबकि हॉल में पंद्रहवां टेबल एआरओ का होगा. हर टेबल पर क्रमवार एक एक बूथ का ईवीएम खोल उसमे डाले गए वोट की गिनती की जायेगी. पहले चक्र की गिनती समाप्त होने के बाद दूसरे चक्र की गिनती शुरू होगी. गौरतलब है कि जिले के वाल्मीकिनगर और पश्चिम चम्पारण लोस में छह-छह विधानसभा क्षेत्र हैं. इसलिए यहां कुल एक दर्जन काउंटिंग हॉल बनाए गए हैं. सुरक्षा के लिहाज से काउंटिंग हॉल में बैरेकेटिंग की गई हैं. बैरिकेट से बाहर की तरफ प्रत्याशियों के काउंटिंग एजेंट रहेंगे. जबकि भीतर की तरफ लगे टेबल पर मतगणना कर्मी और माइक्रो ऑब्जर्वर रहेंगे. काउंटिंग एजेंट बाहर से ही ईवीएम की सील को देखेंगे. उसके बाद ईवीएम में पड़े वोट पर भी नजर रख पाएंगे। हर टेबल पर मतदानकर्मी ईवीएम से किस प्रत्याशी को कितने वोट मिले इसे फार्म में लिखकर एआरओ टेबल पर देंगे. ऐसा हर चक्र में किया जायेगा. जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम श्री राय ने कहा कि आयोग के निर्देश के अनुसार काउंटिंग परदर्शीपूर्ण और तेजी से हो, इसकी तैयारी की गई है. सभी मतगणना कर्मियों को निर्धारित समय से काउंटिंग हॉल में पहुंच जाने के निर्देश दिए गए हैं. काउंटिंग निर्धारित समय से शुरू हो जाएगी. मतगणना तेजी से और बिना किसी छोटी सी चूक के भी करनी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version