13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुआ मतगणना, समर्थकों की उमड़ी भीड़

पैक्स निर्वाचन की मतगणना भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निर्धारित समय पर शुरू किया गया.

मझौलिया. पैक्स निर्वाचन की मतगणना भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निर्धारित समय पर शुरू किया गया. सभी मतगणना कर्मी अपने-अपने टेबल पर मौजूद हो गए थे. शाम तक मझौलिया पैक्स से कृष्ण मोहन चौरसिया, बैठनिया भाना चक पैक्स से मनीष कुमार, हरपुर गढ़वा पैक्स से शमीम अख्तर, डुमरी पैक्स से संजीत कुमार राय, करमवा पैक्स से अजय प्रसाद, विसंबरपुर पैक्स से इजहार हुसैन, महनागनी पैक्स से जय नारायण प्रसाद, धोकराहा पैक्स से मिथिलेश कुमार सिंह, गुदरा पैक्स से सुनर देवी को अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित घोषित किया गया. उक्त जानकारी प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी राजीव रंजन ने दी. उन्होंने बताया कि मत पत्रों की गिनती जारी है. इधर विजेता प्रत्याशियों को उनके समर्थकों द्वारा माला पहनाकर और अबीर गुलाल उड़ाकर जीत का जश्न मनाया गया. मतगणना कक्ष और परिसर की सुरक्षा व्यवस्था सदर एसडीपीओ विवेक दीप और थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्र पूरी चौकसी और कड़ाई के साथ संभाले रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें