चार सूत्री मांगों के समर्थन में 16 जनवरी से न्यायालयकर्मी करेंगे हड़ताल

चार सूत्री मांगों के समर्थन में आगामी 15 जनवरी से व्यवहार न्यायालय कर्मी हड़ताल पर चले जाएंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 8:53 PM
an image

बेतिया. चार सूत्री मांगों के समर्थन में आगामी 15 जनवरी से व्यवहार न्यायालय कर्मी हड़ताल पर चले जाएंगे. बिहार राज्य व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ पश्चिम चंपारण के बैनर तले न्यायालय कर्मियों ने अपनी मांगों के समर्थन में एक ज्ञापन प्रधान जिला जज आनंद नंदन सिंह को सौंपा. इस क्रम में कर्मियों ने बिहार राज्य व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ बिहार के निर्णय की छाया प्रति तथा न्याय मंडल पश्चिम चंपारण के कर्मियों का सहमति पत्र भी सौंपा. ज्ञापन सौंपने के बाद न्यायालय कर्मियों ने बैनर के साथ अपनी एकजुटता का भी प्रदर्शन किया. संघ के अध्यक्ष अमित कुमार तिवारी और संयोजक सुनील कुमार ने बताया कि अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला बिहार राज्य व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ पटना के निर्देश पर लिया गया है. निर्देशित पत्र के आलोक में आगामी 16 जनवरी से सभी न्यायालयकर्मी अपनी मांगों के पूरा होने तक राज्य संघ के अगले आदेश तक अपने कार्यों से अलग रहेंगे. संघ के संरक्षक अनिल कुमार ठाकुर ने बताया कि उनके मुख्य मांगों में वेतन विसंगति को जल्द दूर करना, सभी संवर्ग तृतीय एवं चतुर्थ के कर्मचारियों को शीघ्र प्रोन्नति देना, शत-प्रतिशत अनुकंपा पर बहाली करना और राज्य कैडर पुनः लागू करना है. ज्ञापन देने वालों में न्यायालय कर्मी भोला महतो, राजन कुमार ठाकुर, अमितेश झा, सुमंत कुमार झा, पंकज राव, नसीमुल हक, अमरजीत कुमार आदि शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version