बेतिया. अपनी बुआ के घर के लिए निकली छह दिनों से लापता आठ साल की बच्ची का शव बुधवार को देर शाम मिलते ही शहर में सनसनी फैल गयी. खबर मिलते ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. गुरुवार को सुबह से ही सड़क जाम और आगजनी कर लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. लोगों का आरोप था कि बच्ची के साथ गैंगरेप के बाद हत्या कर शव को फेंका गया है. वह आरोपियों को फांसी की सजा की मांग कर रहे थे. इधर, सड़क जाम की सूचना पर एसडीपीओ सदर एक विवेक दीप और पुलिस पदाधिकारियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आश्वासन देकर मामला शांत कराया. पुलिस ने मासूम का अपहरण कर हत्या के मामले में बच्ची के फुफेरे भाई समेत चार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि बसवरिया वार्ड नंबर 19 निवासी रुखसार खातून ने आवेदन दिया कि 22 मार्च की शाम में उनकी आठ वर्षीय पुत्री अपनी बुआ के माइकल कालोनी स्थित घर पर इफ्तार का सामान लेकर गयी थी. अब तक वापस नहीं आयी. पुलिस ने बच्ची के फुफेरे भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की. बुधवार को देर रात उसकी निशानदेही पर बच्ची के शव को चंद्रावत नदी से एक झाड़ी से बरामद किया गया. आरोपी की निशानदेही पर इस घटनाक्रम में शामिल बच्ची के फूफा उसमान मियां, जगजीवन नगर निवासी सुधीर कुमार उर्फ चिरैया तथा राजा कुमार को गिरफ्तार किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि चारों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
फुफेरे भाई ने अगवा कर मासूम बहन की हत्या की, सड़क जाम
अपनी बुआ के घर के लिए निकली छह दिनों से लापता आठ साल की बच्ची का शव बुधवार को देर शाम मिलते ही शहर में सनसनी फैल गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement