भाकपा माले ने किया अंचल पर धरना-प्रदर्शन

गरीबों दो-दो लाख रुपये देने के मुद्दे को लेकर भाकपा (माले) रेड फ्लैग की नौतन अंचल कमेटी की ओर से अंचलाधिकारी के समक्ष भरत शर्मा की अध्यक्षता में एकदिवसीय धरना दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2024 9:11 PM
an image

नौतन. गरीबों दो-दो लाख रुपये देने के मुद्दे को लेकर भाकपा (माले) रेड फ्लैग की नौतन अंचल कमेटी की ओर से अंचलाधिकारी के समक्ष भरत शर्मा की अध्यक्षता में एकदिवसीय धरना दिया गया. धरना को संबोधित करते हुये भाकपा (माले) रेड फ्लैग के राज्य सचिव रवीन्द्र कुमार ””””रवि”””” ने कहा कि गरीबों और भूमिहीनों को पांच डिसमिल जमीन और पक्का के मकान, गरीबों को, लघु उद्यमी के लिए एक करोड़ से ज्यादे जरुरतमंद व्यक्तियों को दो-दो लाख रुपये देने की बातों को अमल करते हुये अपने वादे को शीघ्र पूरा करें. उन्होंने कहा कि देश के पांच राज्यों में 200 यूनिट फ्री बिजली दी जा रही है, ठीक उसी तर्ज पर इस सूबे में भी बिजली मिले. जिला सचिव महेन्द्र और जिला नेता हरिशंकर प्रसाद ने कहा कि भूमिहीनों को पांच डिसमिल जमीन देने की अपने वादों पर सरकार अमल नहीं करते है तो इस लड़ाई को सड़क से लेकर सदन तक लड़ी जायेगी. धरना को राज्य नेत्री रीता रवि, अब्दुल हमीद, सीताराम, मोहन ठाकुर, माला देवी, रीना देवी आदि नेताओं ने भी संबोधित किया. अंत में भरत शर्मा के नेतृत्व में एक पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल विनोद राम,संगीता देवी, माला देवी, रीना देवी, जियन पासवान, सुकन राम, सीता राम द्वारा अपनी सात सूत्री मांगों का एक मांग पत्र सौंपा गया. साथ में 550 भूमिहीन व्यक्तियों की सूची सीओ को सौंपा गया. संचालन हरिशंकर प्रसाद और धन्यवाद ज्ञापन रामावती देवी ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version