21 सूत्री मांगों के समर्थन में भाकपा का धरना व प्रदर्शन
महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, बढ़ते अपराध तथा अन्य ज्वलंत समस्याओं के खिलाफ शुक्रवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा प्रखंड कार्यालय परिसर में जोरदार धरना व प्रदर्शन किया गया.
मझौलिया. महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, बढ़ते अपराध तथा अन्य ज्वलंत समस्याओं के खिलाफ शुक्रवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा प्रखंड कार्यालय परिसर में जोरदार धरना व प्रदर्शन किया गया. कामरेड राधा मोहन यादव, अब्दुल सत्तार, अशोक मिश्र, तारकेश्वर चौधरी, अतुल आजाद, कृष्णनंदन सिंह आदि ने गर्जना करते हुए कहा कि देश में भले ही तीसरी बार मोदी सरकार बन गई है. लेकिन किसानों नौजवानों महिलाओं की समस्या जस की तस बनी हुई है. विकास कार्यों में भ्रष्टाचार का अंतहीन सिलसिला जारी है. बिहार की सरकार राम भरोसे चल रही है. महंगाई और भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गई है. आम जनता को गन्ना की तरह पेराई की जा रही है. कामरेडों ने बीडीओ और सीओ के विरुद्ध भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की. कामरेडों ने आगामी नौ अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाली बेतिया में विशाल रैली में शामिल होने की अपील उपस्थित लोगों से की. इनकी 21 सूत्री मांगों में केसीसी धारकों पर से मुकदमा वापस लेने, महंगाई पर नियंत्रण करने, भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, मनरेगा की मजदूरी 500 करने, बाढ़ सुखाड़ का स्थायी निदान करने, गन्ना मूल्य का भुगतान जल्द पूर्ण करने, दाखिल खारिज तथा परिमार्जन के नाम पर हो रही भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने आदि मांगे शामिल हैं. बाद में एक शिष्टमंडल ने प्रखंड प्रशासन को मांगों संबंधी ज्ञापन सौंपा. इस धरना प्रदर्शन में राम परसन साह, मोहन यादव, इनरमन चौरसिया, बाबूलाल चौरसिया, वीसी राजेश्वर ठाकुर, अलक नाथ तिवारी, शांति देवी, मरछिया देवी, कुंती देवी, पार्वती देवी आदि कामरेड शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है