नरकटियागंज के रखही में नवनिर्मित पुलिया में पड़ी दरार, धंसा एप्रोच

प्रखंड की रखही चंपापुर पंचायत के रखही भेड़िहरवा टोला के समीप बना पुलिया कभी भी ध्वस्त हो सकता है

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2024 10:43 PM

नरकटियागंज. प्रखंड की रखही चंपापुर पंचायत के रखही भेड़िहरवा टोला के समीप बना पुलिया कभी भी ध्वस्त हो सकता है. पुल में और पुल के रेलिंग में जहां दरारें पड़ गयी हैं, वहीं पुल के पास बना एप्रोच भी लगातार हो रही बारिश से ध्वस्त हो गया है. पुलिया के पास पानी का बहाव तेज होने व बारिश होने से खतरा बना हुआ है. नरकटियागंज अनुमंडल मुख्यालय से रखही, भेड़िहरवा, इदगहवा टोला, समेत दर्जन भर गावो को यह पुलिया सीधे जोड़ता है. पुलिया टुटने के बाद इन गांवों के लोगों को लंबी दूरी तय कर नरकटियागंज पहुंचना पड़ेगा. पंचायत के उप मुखिया गुलरेज अख्तर ने बताया कि पुलिया की स्थिति खराब है. अगर मूसलाधार बारिश लगातार हुई तो पुल कभी भी ढह सकता है. वही ग्रामीण शेख नथुनी, फिरोज आलम, आफताब आलम, नूरजहां खातून, सकीना आदि का कहना है कि पुल का निर्माण हाल ही में हुआ है और पुल जगह जगह दरक गया है. निर्माण कराने वाले संवेदक व अभियंता के खिलाफ ग्रामीणों ने कार्रवाई की ग की है. नरकटियागंज में सड़क निर्माण कार्य हो या फिर पुल पुलिया का निर्माण कार्य संबंधित विभाग के अधिकारी संवेदनहीन बने हुए हैं. सरकार की ओर से चलायी जा रही विकास योजनाओ में संबंधित विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से संवेदक जैसे तैसे कार्य करा कर राशि की निकासी कर बदंरबांट कर ले रहे हैं. प्रखंड व नगर परिषद में ऐसे विकास कार्यो की लंबी फेहरिस्त है. प्रखंड प्रमुख सुनैना देवी ने बताया कि रखही में पुलिया का एप्रोच धंसने और पुल में दरार पड़ने की जानकारी मिली है. मामले में संबंधित विभाग को पत्र के माध्यम से अवगत कराया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version