इनरवा इंडो-नेपाल बॉर्डर पर नेपाली बस को रोककर टेंपो चालक व ग्रामीणों ने घंटों किया हंगामा

इनरवा इंडो-नेपाल बॉर्डर पर नेपाली बस को रोककर टेंपो चालक व ग्रामीणों ने घंटों हंगामा किया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2025 8:53 PM

मैनाटांड़. इनरवा इंडो-नेपाल बॉर्डर पर नेपाली बस को रोककर टेंपो चालक व ग्रामीणों ने घंटों हंगामा किया. टेंपो चालक नेजामुद्दीन मंसूरी, सरफराज मंसूरी, आलमगीर आलम, धर्मेश कुमार, राजेश कुमार, मुन्ना पासवान, जैनुलहसन मियां आदि ने हंगामा करते हुए बॉर्डर पर तैनात नेपाली एपीएफ जवान पर कई आरोप लगाए.

आक्रोशित ने बताया कि नेपाल में टेपों में पैसेंजर लेकर जाने पर नेपाली पुलिस के द्वारा पैसे की मांग की जाती है. पैसा नहीं देने पर नेपाल में भाड़ा लेकर नहीं जाने दिया जाता है. जबकि नेपाल से भारत भाड़ा लेकर जाने वाले टेंपों चालकों को भारतीय पुलिस या एसएसबी के द्वारा कोई रोक टोक नहीं किया जाता है. चालकों ने बताया जब भारतीय पुलिस वाहनों को नही रोकती है तो नेपाल पुलिस भी हमलोगों के वाहन को नहीं रोके, अन्यथा हमलोग बाध्य होकर उग्र आंदोलन करेंगे. इनरवा बॉर्डर पर घंटों हो हंगामा होता रहा. वही घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस टीम ने आक्रोशित लोगों को समझा बूझाकर किसी तरह शांत कराया, तब जाकर आक्रोशित लोग शांत हुए. वही आक्रोशित लोग इनरवा थानाध्यक्ष जय कुमार के पास गए और आपबीती सुनाई. थानाध्यक्ष ने आक्रोशितो को समझाते हुए कहा कि मै इस बिंदु पर नेपाल पुलिस से बात कर रहा हूं. दोनों तरह से वाहनों को आने जाने दिया जाएगा. आपलोगों को किसी तरह की परेशानी नही होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version