लॉ एंड आर्डर व क्राइम कंट्रोल बेहद जरूरी, टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर कार्य की बढ़ाये गति: आयुक्त

तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त सरवणन एम ने गुरुवार को समाहरणालय सभाकक्ष में विधि-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम सहित अन्य बिन्दुओं की समीक्षा की.

By Prabhat Khabar News Desk | October 17, 2024 8:59 PM

बेतिया. तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त सरवणन एम ने गुरुवार को समाहरणालय सभाकक्ष में विधि-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम सहित अन्य बिन्दुओं की समीक्षा की. कहा कि विधि-व्यवस्था, क्राइम कंट्रोल बेहद जरूरी है. जिम्मेवारी के साथ गुणवतापूर्ण तरीके से कार्य को करें. दायित्व और कार्यों को प्राथमिकता के साथ ससमय पूर्ण करायें. ताकि उसका जनहित में लाभ मिल सके. उन्होंने कहा कि पदाधिकारियों के कार्य करने का तरीका ऐसा होना चाहिए कि उनका काम स्पष्ट रूप से दिखाई दें. कमिश्नर ने कहा कि टेक्नोलॉजी का यूज कर कार्य की गति को बढ़ायी जा सकती है, इससे ट्रांसपेरेन्सी भी बढ़ेगी. भूमि विवाद समाधान के लिए थानास्तर पर आयोजित होने वाले शनिवारीय जनता दरबार का प्रभावी क्रियान्वयन करायें. शानिवारिय जनता दरबार के बैठक की कार्रवाई को निश्चित रूप से अपलोड करें. उन्होंने जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सरकार की उपलब्धियों की मीडिया व सोशल मीडिया में प्रचार प्रसार करें. उन्होंने सप्ताह में कम से कम दो दिन सभी स्तर के पदाधिकारियों को राजस्व न्यायालय संचालित करते हुए गुणवत्ता निष्पादन करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही नीलाम पत्र वादों का भी नियमित तरीके से कोर्ट करते हुए राजस्व की वसूली करने का निर्देश दिया. जिन मामलों में नीलाम पत्र देहिंदा उपस्थित नहीं हो रहे हैं या राशि जमा नहीं कर रहे हैं उनके विरुद्ध बॉडी वारंट जारी करने और पेपर में इश्तेहार जारी करने का निर्देश दिया गया. लोक शिकायत के मामलों में समय से प्रतिवेदन भेजने का निर्देश दिया गया. इसके पूर्व डीएम दिनेश कुमार राय ने आयुक्त एवं डीआइजी जयंत कांत सहित सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया और पावर प्वाईंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विभागीय योजनाओं एवं उपलब्धियां की जानकारी दी. बैठक में बेतिया एसपी शौर्य सुमन, बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज, एडीएम राजीव कुमार सिंह, कुमार रविन्द्र, अनिल कुमार सिन्हा, रामानुज प्रसाद सिंह, सदर एसडीएम विनोद कुमार, नरकटियागंज एसडीएम सूर्य प्रकाश गुप्ता, बगहा एसडीएम गौरव कुमार सहित अन्य संबंधित प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी, कार्यपालक अभियंता आदि उपस्थित थे. ——————— डीएम-एसपी ने दी प्रगति की जानकारी बैठक में आयुक्त व डीआइजी को जानकारी देते हुए डीएम ने कहा कि प्रतिदिन कम से कम दो विभाग के पदाधिकारियों के साथ प्रगति की समीक्षा की जा रही है. सभी विभागों के साथ पाक्षिक रूप से समन्वय बैठक एवं योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की जा रही है. स्वयं भी क्षेत्र भ्रमण करते हुए योजनाओं का अनुश्रवण किया जा रहा है. लंबित मामलों की स्पीडी ट्रायल के तहत निष्पादित करने वाले मामलों के त्वरित निष्पादन हेतु कार्य योजना तैयार कर कार्रवाई की जा रही है. अभियोजन का अनुश्रवण व्हाट्सएप गु्रप के माध्यम से किया जा रहा है. बेतिया व बगहा एसपी ने बताया कि लंबित मामलों का अनुसंधान पूर्ण कर कुल-12516 कांडों में अनुसंधान पूर्ण करा लिया गया है. विचारण हेतु लंबित कांडों में पेपर आपूर्ति, अभियुक्तों की उपस्थिति एवं अभियोजन साक्ष्य हेतु लंबित मामलों में से कुल-1576 कांडों को निष्पादित करा दिया गया है. हर्ष फायरिंग की घटनाओं को रोकने संबंध में कार्रवाई की जा रही है. प्रभावकारी पुलिस गश्ती करायी जा रही है. मिशन मोड में विद्यालय व थानों के लिए चिन्हित करें भूमि आयुक्त ने निर्देश दिया कि मिशन मोड में अनुसूचित जाति/जनजाति आवासीय विद्यालय एवं छात्रावास की भूमि को चिन्हित कर लिया जाय. भूमिहीन थानों के लिए भी शीघ्र ही भूमि की उपलब्धता को सुनिश्चित किया जाय. भूमि चयन को लेकर निर्देश दिया गया कि लोकेशन मानक के अनुरूप होना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version