Crime News: बेतिया में हत्या कर शव फेंकने का आरोप, मुखिया समेत कई लोगों पर केस दर्ज

Bihar Crime News: बेतिया में 10 नवंबर को पड़रिया गांव निवासी योगेन्द्र चौरसिया का शव खेत में मिला था. मृतक की पत्नी का आरोप है कि मुखिया के द्वारा आनन फानन में शव का दाह संस्कार करा दिया गया है, जबकि पति की हत्या की गयी है.

By Radheshyam Kushwaha | November 13, 2024 10:29 PM

Bihar Crime News: बेतिया के शिकारपुर थाना क्षेत्र के मुरली पड़रिया गांव में मुखिया के द्वारा एक व्यक्ति की हत्या कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. मृतक की पहचान योगेन्द्र चौरसिया 50 वर्ष के रूप में की गयी है. घटना बीते 10 नवंबर की बताई जा रही है. इस घटना को लेकर मृतक की पत्नी सीता देवी ने शिकारपुर थाना में हत्या की एफआइआर दर्ज है. एफआइआर में कुकुरा पंचायत के मुखिया दीपक यादव और एक महिला समेत आधा दर्जन लोगों को आरोपित किया है.

मृतक की पत्नी ने मुखिया पर लगाया आरोप

सीता देवी ने एफआइआर में बताया है कि उसके पति योगेंद्र चौरसिया पंचायत के मुखिया दीपक यादव के सहयोगी के रूप में कार्य करते थे. 10 नवंबर को मुखिया दीपक यादव ने आकर कहा कि आपके पति की हत्या कर शव खेत में फेंक दिया गया है. खेत में जाने पर शव नहीं मिला, जब मुखिया पर दबाव बनाया गया तो शव उसी खेत से मिला. पीड़ित महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि मुखिया के दबाव में ही शव का अंतिम संस्कार किया गया.

Also Read: Bihar Crime News: बेटी के साथ लगातार कर रहा था छेड़खानी, काफी समझाने पर जब नहीं माना तो मार दी गोली

घटना की जांच में जुटी पुलिस

पति की मौत के बाद वह सदमे में थी, इसलिए तत्काल थाना आकर एफआइआर दर्ज नहीं करा सकी. थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि घटना के बारे में जानकारी मिलने पर 12 नवंबर को मुरली पड़रिया पहुंचकर जांच पड़ताल की गयी. शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. मामले में मृतक के पत्नी के आवेदन पर एफआइआर दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. जांच पड़ताल के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version