Crime News: दोस्तों ने की थी 17 वर्षीय आदित्य सोनी हत्या, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
Crime News: बेतिया जिले में सोमवार को गंडक नदी के किनारे खून से लथपथ युवक का शव बरामद किया गया था. मृत युवक की पहचान आदित्य सोनी (17) के रूप में हुई है. परिजनों का आरोप है कि आदित्य की हत्या दोस्तों ने की है.
Crime News: बेतिया के बगहा में गंडक नदी के किनारे बालू के ढेर में दबे खून से लथपथ युवक के शव की शिनाख्त आदित्य सोनी के रूप में हुई है. मामले को लेकर पटखौली प्रभारी थानाध्यक्ष सुरेश कुमार ने बताया कि परिजनों को हत्या मामले में लिखित आवेदन देने को बोला गया है फिर भी पुलिस हत्या से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. बता दें कि पटखौली पुलिस ने सोमवार की शाम कैलाश नगर नारायणपुर घाट से बालू के ढेर में खून से लथपथ शव को बरामद किया था जिसकी पहचान पुलिस ने कर ली है . मृत युवक की पहचान पठखौली थाना क्षेत्र के नरवल बरवल पंचायत के नरवर वार्ड नंबर-4 निवासी सुनील सोनी के पुत्र आदित्य सोनी (17) के रूप में की गई है.
रविवार को घर से निकला था आदित्य
आदित्य की मां मुद्रिका देवी ने बताया कि रविवार रात 10 बजे उनकी बेटे से आखिरी बार मोबाइल पर बात हुई थी . आदित्य ने बताया था कि वह अपने दोस्त के घर शादी में जा रहा है इसके बाद उसका फोन स्विच ऑफ हो गया. अगले दिन आदित्य के मोबाइल से उसकी बहन निधि के व्हाट्सएप पर मैसेज आया, जिस पर लिखा था कि मैं मुंबई जा रहा हूं. परिजनों ने आदित्य से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन फोन नहीं लगा. इसके बाद जब बगहा में किराए के कमरे में जाकर परिजनों ने पता किया, तो वहां भी कोई सुराग नहीं मिला. पुलिस को सूचना देने की तैयारी चल रही थी कि मीडिया की खबर से मामला सामने आया और आदित्य की पहचान हुई .
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
आदित्य के पिता सुनील सोनी ने पुत्र की साजिश के तहत हत्या का आरोप उसके दोस्तों पर लगाया है. उनका कहना है कि आदित्य का किसी के साथ कोई विवाद नहीं था. वह पढ़ाई में अच्छा था और परिवार का सहारा बनना चाहता था. परिजनों को शक है कि हत्या को अंजाम देकर शव के साक्ष्य छुपाने के नियत से गंडक नदी के किनारे बालू में दबा दिया गया था. आदित्य तीन भाइयों में सबसे छोटा था.पटखौली थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष सुरेश कुमार ने बताया कि शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. परिजनों के द्वारा आवेदन अभी नहीं मिला है आवेदन मिलने के साथ ही प्राथमिकी दर्ज की जाएगी . हालांकि परिजनों ने बताया है कि आदित्य अपने दोस्तों के साथ गया था फोन पर बात हुई थी, लेकिन दोस्तों का नाम नहीं बताया आदित्य ने बताया था कि तीन दोस्तों के साथ नारायणपुर जा रहे हैं .
गांव में पसरा मातम
आदित्य का शव घर लाए जाने के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है, और ग्रामीण जल्द से जल्द दोषियों की पहचान कर गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं . आदित्य के मोबाइल से सोमवार को उसके बहन निधि के मोबाइल पर मैसेज आया. जिसमें लिखा था कि मैं तीन दोस्तों के साथ कमाने के लिए मुंबई जा रहा हूं . तुम घर पर बोल दो कि मुझे वहां जॉब मिल गया है . मैं अपना सिम भी बंद कर रहा हूं. मेरा जब मन करेगा आ जाऊंगा. मैं अपनी मर्जी से जा रहा हूं. मुझे मैसेज कॉल मत करना. इसके बाद मोबाइल स्विच ऑफ हो गया.
इसे भी पढ़ें: ‘लालू यादव बुढ़ापे में…’, जदयू एमपी लवली आनंद ने RJD सुप्रीमो पर साधा निशाना