लोडेड कट्टा व शराब के साथ शातिर गिरफ्तार, जेल
जिले की शनिचरी थाने की पुलिस ने 10 पीस 8 पीएम गोल्ड शराब तथा एक लोडेड देशी कट्टा तथा पैकेट से एक जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है.
बेतिया. जिले की शनिचरी थाने की पुलिस ने 10 पीस 8 पीएम गोल्ड शराब तथा एक लोडेड देशी कट्टा तथा पैकेट से एक जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. इस मामले में पुलिस ने गहन पूछताछ और कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए बरामद असलहे और सामान को जब्त करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है. सदर एसडीपीओ सदर दो रजनीश कांत ने पत्रकारों को बताया कि शनिचरी थानाध्यक्ष को संध्या 7:15 में एक गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति शराब के साथ गोरा गांव से बहुआरवा गांव की तरफ जा रहा है. इस दौरान सूचना के तत्काल बाद शनिचरी थानाध्यक्ष अपने टीम के साथ उस व्यक्ति को रोककर तलाशी लिया. तलाशी के क्रम में उस व्यक्ति के पास से 10 पीस 8 पीएम गोल्ड शराब तथा एक लोडेड देशी कट्टा तथा पैकेट से एक जिंदा कारतूस बरामद किया. एसडीपीओ सदर दो ने बताया कि इस मामले में शनिचरी थाना द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. गिरफ्तार अभियुक्त का नाम ओशियार आलम उम्र 36 वर्ष पेशर रफीक मियां है तथा बहुअरवा वार्ड न. 09 थाना शनिचरी जिला पश्चिमी चंपारण बेतिया का रहने वाला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है