12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

कुलहर और घोघा के बीच से लूटी गई एक बाइक लूट मामले के इनामी लुटेरा को गिरफ्तार किया है.

सिकटा . गोपालपुर पुलिस ने थानाक्षेत्र के बकुलहर और घोघा के बीच से लूटी गई एक बाइक लूट मामले के इनामी लुटेरा को गिरफ्तार किया है. इसकी गिरफ्तारी मनुआपुल थाना के सहयोग से शेख धुरवा गांव से किया गया है. गोपालपुर थानाध्यक्ष राजन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार लुटेरा मनुआपुल थाना के शेख धुरवा के निवासी जफर इस्लाम का पुत्र नसीम जफर(18) है. इसे पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार किया है. इसे बकुलहर व घोघा चौक के बीच से बाइक लूट के मामले में हिरासत में लिया गया है. पुलिस को इसकी तलाश 2022 से थी. बेतिया जिले की पुलिस इसपर पंद्रह हजार रूपये की इनाम भी रखा था. इसकी गिरफ्तारी उसके घर से किया गया है. इसने मैनाटांड़ थाना क्षेत्र के रमपुरवा गांव के चंदन पटेल की बाइक मैनाटांड़-बेतिया मुख्य सड़क में बकुलहर व घोघा चौक के बीच से लूटी थी. वह एक बारात से वापस घर जा रहे थे. इसी बीच एक बाइक पर तीन सवार बदमाशों ने पैर से मारकर बाइक सवार को गिराकर बाइक लूट लिया था. इसमें अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अन्य आरोपित भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिए जाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें