21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैसा छीन भाग रहे कोढ़ा गिरोह का अपराधी धराया, जेल

चनपटिया के रतनपुरा निवासी शिखा कुमारी से रुपयों से भरा बैग छीनकर भाग रहे कटिहार के कोढ़ा गिरोह के एक अपराधी को लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया.

बेतिया. चनपटिया के रतनपुरा निवासी शिखा कुमारी से रुपयों से भरा बैग छीनकर भाग रहे कटिहार के कोढ़ा गिरोह के एक अपराधी को लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. घटना गुरुवार की दोपहर सुप्रिया रोड की है. नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी सिंटू यादव कटिहार जिले के कोढ़ा थाना के नया टोला जुराबगंज का रहने वाला है. उसके पास से लूटे गए रुपये व थैला के साथ-साथ एक चाकू बरामद हुआ है. इस मामले में शैलेश कुमार सिंह की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार अपराधी को जेल भेज दिया गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार रतनपुरा निवासी शैलेश कुमार सिंह अपनी बहन शिखा कुमारी के साथ एसबीआई शांतिनगर शाखा में आए थे. उन्हें अपनी मां के चेक से रुपये निकालना था. रुपये निकालकर शैलेश ने कुछ पैसा अपने पास रख लिया तथा शेष पैसा बहन शिखा कुमारी के पास मौजूद बैग में रख दिया. उसके बाद शैलेश एटीएम का फॉर्म भरने लगे. बहन शिखा कुमारी कुर्सी पर बैठ गयी. उसी दौरान सिंटू यादव शिखा के बगल में बैठ गया और बात करने का प्रयास किया. इसी दौरान उसने शिखा के हाथ से बैग छीन लिया और बाहर भागने लगा. शिखा चिल्लायी तो बैंक में मौजूद लोग शैलेश के साथ अपराधी के पीछे दौड़े. राहगीरों ने भाग रहे सिंटू को पकड़ लिया, उसके पास से रुपयों से भरा थैला व चाकू बरामद हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें