बाइक सवार अपराधियों ने सीएसपी संचालिका के पांच लाख लूटे
बेखौफ बाइक सवार अपराधियों ने एचडीएफसी बैंक की संचालिका नौतन के भेड़िहरवा वार्ड नंबर एक निवासी रंजीता देवी से पांच लाख रुपये लूट लिये.
बैरिया (पचं) . बेखौफ बाइक सवार अपराधियों ने एचडीएफसी बैंक की संचालिका नौतन के भेड़िहरवा वार्ड नंबर एक निवासी रंजीता देवी से पांच लाख रुपये लूट लिये. घटना थाना क्षेत्र के तिलंगही पंचायत के वार्ड नंबर 5 से नौतन को जोड़ने वाली मुख्य सड़क में गुरुवार की शाम 5.30 बजे की है. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. इधर, शुक्रवार को एसपी डॉ शौर्य सुमन भी घटनास्थल पर पहुंच मामले का जायजा लिया. एसपी ने मामले के खुलासे के लिए एसआइटी का गठन किया है.
जानकारी के अनुसार, तिलंगही बाजार बैरिया के रहने वाले श्रीभगवान साह का बैरिया के तिलंगही व नौतन के श्रीमार्केट में एचडीएफसी बैंक का सीएसपी केंद्र है. नौतन स्थित सीएसपी केंद्र का संचालन भेड़िहरवा की रंजीता देवी करती हैं. बैरिया के तिलंगही स्थित सीएसपी खुद श्रीभगवान साह चलाते हैं. गुरुवार की शाम रंजीता अपनी स्कूटी से दिन भर के कलेक्शन का पैसा लेकर तिलंगही आ रही थी. स्कूटी पर श्रीभगवान साह की बहन और श्रीमार्केट में ही ब्यूटी पार्लर चलाने वाली इंदू पीछे बैठी थी. इंदु ने पुलिस को बताया कि शाम 5.15 बजे पीछे से एक बाइक पर दो व्यक्ति आए. इंदु को एक थप्पड़ मारा और उसके हाथ से बैग लूट लिया. इसके बाद उसकी स्कूटी को पैर से मारा. इससे वह गड्ढे में गिर गई. इतने में वे लोग पैसे से भरा बैग लेकर फरार हो गए. इसके बाद इंदु और रंजीता ने चिल्लाना शुरू किया. अगल-बगल के लोग जुटे. घटना के बाद रंजीता ने थाने में आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष एंजेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. बहुत जल्द ही खुलासा हो जायगा.समूह की महिलाओं का जमा होता है पैसा
केंद्र संचालिका रंजीता ने बताया कि नौतन के श्रीमार्केट स्थित सीएसपी केंद्र पर समूह की महिलाओं का पैसा जमा होता है. गुरुवार को भी महिलाओं का जमा पैसा देने वह तिलंगही बाजार आ रही थी. यह पैसा श्रीभगवान साह को देना था, लेकिन इससे पहले ही यह घटना हो गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है