Bihar Police: फरार अपराधियों की संपत्ति होगी जब्त, चंपारण DIG ने SP ऑफिस का औचक निरीक्षण कर दिया निर्देश
Bihar Police: बगहा पहुंचे डीआईजी ने गंभीर के साथ लंबित कांडों की समीक्षा की तथा फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी और कुर्की वारंट के निष्पादन का निर्देश दिया. उन्होंने अपराध नियंत्रण के साथ वाहन चेकिंग की भी समीक्षा की.
Bihar Police: चंपारण रेंज के डीआईजी हरकिशोर राय ने गुरुवार की शाम बगहा एसपी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया और अपराध नियंत्रण के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए. सबसे पहले उन्होंने कार्यालय में समकालीन अभियान के तहत गंभीर मामलों की बिंदुवार समीक्षा की और लंबित मामलों के जल्द से जल्द निष्पादन के लिए पुलिस पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिए.
फरार अपराधियों के घर होगी कुर्की जब्ती
डीआईजी ने विभिन्न कांडों में फरार चल रहे अभियुक्तों के विरुद्ध विशेष छापेमारी अभियान चलाकर उन्हें गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. उन्होंने विशेष अभियान चलाकर अभियुक्तों के घर पर कुर्की जब्ती करने की कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया.
पुलिस गश्ती पर जोर
शीतलहर के दौरान चोरी के साथ-साथ आपराधिक घटनाओं में वृद्धि की संभावना को देखते हुए डीआईजी ने शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक चुस्त-दुरुस्त पुलिस व्यवस्था बनाए रखने पर जोर दिया. साथ ही उन्होंने शाम और रात के समय नियमित रूप से गश्त करने के आवश्यक निर्देश दिए.
शांति व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश
डीआईजी ने स्वयं एसपी के साथ एनएच 727 मुख्य मार्ग स्थित रेलवे स्टेशन ढाला चौक, रेलवे स्टेशन चौराहा, चित्रांगदा सिनेमा चौक, डीएम एकेडमी चौक पर अपराध नियंत्रण के लिए ड्यूटी पर तैनात पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों की मॉनिटरिंग की और ड्यूटी पर मौजूद पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को कई आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने थानाध्यक्षों को पुलिस-पब्लिक मैत्रीपूर्ण संबंध कायम रखते हुए थाना क्षेत्र में विधि-व्यवस्था के बीच शांति व्यवस्था कायम रखने का भी निर्देश दिया. उन्होंने कहा पुलिस को कानून व्यवस्था के साथ-साथ क्षेत्र में अमन-चैन और शांति व्यवस्था बनाए रखने पर भी ध्यान देना चाहिए.
Also Read : Bihar News: दरभंगा में बस स्टैंड पर नशेड़ियों का तांडव, बीच-बचाव करने आए SI को मारा चाकू
ये रहे मौजूद
मौके पर एसडीपीओ कुमार देवेन्द्र, मुख्यालय डीएसपी दयानंद शर्मा, इंस्पेक्टर संजय कुमार पाठक, इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अनिल कुमार, पटखौली थानाध्यक्ष अनीश कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी और पुलिस जवान मौजूद थे.
Also Read : ADM Suspend : मधेपुरा में खिलाड़ियों को बैडमिंटन रैकेट से मारनेवाले ADM नपे, हो गये सस्पेंड