गंडक नदी में मृत मिला घड़ियाल,ग्रामीणों ने वन विभाग को किया सूचित

उत्तर प्रदेश पीपी तटबंध के अमवा दिगर बाजार के समीप से होकर बहने वाली गंडक नदी में किसानों ने नदी के किनारे पर एक घड़ियाल को देखकर पहले तो भयभीत हुए.

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2025 9:05 PM
an image

भितहा. उत्तर प्रदेश पीपी तटबंध के अमवा दिगर बाजार के समीप से होकर बहने वाली गंडक नदी में किसानों ने नदी के किनारे पर एक घड़ियाल को देखकर पहले तो भयभीत हुए.लेकिन कुछ देर तक जब उस घड़ियाल के शरीर में कोई गतिविधि नहीं दिखा तो थोड़ा नजदीक गए और देखें तो घड़ियाल मरा हुआ पड़ा था. इसके बाद घड़ियाल को देखने खेत में काम कर रहे बहुत सारे किसान पहुंच गए और मछुआरे भी नाव लेकर पहुंचे तो देखा कि घड़ियाल काफी लंबा लगभग 16 फुट का था और मरा हुआ था.घड़ियाल की मृत्यु कैसे हुई. इसका जानकारी किसी को नहीं हो सका. परन्तु आशंका जताई जा रही है कि नदी में मछुआरों द्वारा करंट का इस्तेमाल कर मछली मारा जाता है, कहीं उसकी मौत उससे तो नहीं हो गई.घड़ियाल की मृत्यु की सूचना ग्रामीणों द्वारा वन विभाग के लोगों को दिया गया.जिसमें घड़ियाल की मृत्यु वाले स्थान पर यूपी और बिहार के सीमा को लेकर काफी देर तक संशय बना रहा. फिर बुधवार शाम तक दोनों प्रदेशों के वन कर्मी मौके पर पहुंचे और यूपी सीमा के परोरही गांव के सामने बना ठोकर नंबर 4 से 2 किलोमीटर नदी उस पार से तमकुही रोड वन विभाग की टीम घड़ियाल के शव को उठा कर ले आई. इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज हरकेश बहादुर नायक का कहना था कि घड़ियाल के शव को हमारी टीम लेकर जा रही है. इसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा तथा इसके मौत के कारणों का पता लगाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version