मछली पकड़ने के दौरान जाल में मिला मगरमच्छ

मगरमच्छ की मौत का प्राथमिक कारण नहर में डाला गया जहर हो सकता है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 10:18 PM
an image

बगहा. बगहा तिरहुत नहर के 134 आरडी पर मछली पकड़ने के लिए डाले गए जाल में एक मृत मगरमच्छ फंस गया. लेवन विभाग की प्रारंभिक जांच के अनुसार मछली मारने के लिए नहर में जहर डाला गया था. इसके चलते यह घटना हुई. मछुआरे मछली मार रहे थे तभी उनका जाल वजनी लगने लगा. जाल बाहर निकालने पर उसमें बड़ा मृत मगरमच्छ मिला. इसकी सूचना पर्यावरण प्रेमी गजेंद्र यादव को दी, उन्होंने सूचना वन विभाग को दी. बगहा रेंज के रेंजर सुनील कुमार ने बताया कि मगरमच्छ की मौत का प्राथमिक कारण नहर में डाला गया जहर हो सकता है. मगरमच्छ के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का खुलासा होगा .वन विभाग ने नहर में जहर डालने वालों के खिलाफ अज्ञात अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है. रेंजर ने कहा कि दोषियों की पहचान के बाद उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. मगरमच्छ की मौत से स्थानीय निवासियों और मछुआरों में भारी नाराजगी है. उनका कहना है कि इस तरह की घटनाएं , न केवल जलाशयों के पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रही हैं. बल्कि मछुआरों की आजीविका को भी प्रभावित कर रही है. इधर, वन विभाग ने जनता से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति नहर में जहर डालते हुए दिखाई दे, तो तुरंत सूचना दें. यह जहर न केवल जलीय जीवन, बल्कि मानव स्वास्थ्य के लिए भी खतरा है. वहीं पर्यावरण प्रेमी गजेंद्र यादव ने बताया कि एक दिन पहले इस नहर में जहर डाला गया था. इसकी सूचना वन विभाग और अधिकारियों को भी दी गई थी. ऐसी घटनाएं पर्यावरणीय असंतुलन का संकेत हैं, जिसे समय रहते रोकना बेहद जरूरी है. वन विभाग और प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और जलाशयों की सुरक्षा के लिए नई रणनीतियां बनाई जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version