गांव के समीप निकला मगरमच्छ, वन कर्मियों ने रेस्क्यू कर गंडक नदी में छोड़ा

स्थानीय क्षेत्र में लगातार हुई बारिश के कारण वन क्षेत्र में पानी का जमाव हो जाने से रिहायशी क्षेत्र की ओर वन्यजीवों के निकलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 1, 2024 8:55 PM

वाल्मीकिनगर. स्थानीय क्षेत्र में लगातार हुई बारिश के कारण वन क्षेत्र में पानी का जमाव हो जाने से रिहायशी क्षेत्र की ओर वन्यजीवों के निकलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी क्रम में सोमवार की सुबह थाना क्षेत्र के पिपरा कुट्टी भेरियार टोला गांव में घर के नजदीक धान के खेत से गांव की ओर आते एक विशालकाय मगरमच्छ को देखकर गांव वालों में दहशत व्याप्त हो गयी. ग्रामीणों तत्काल इसकी सूचना द्वारा वन विभाग को दी गयी. सूचना के आलोक में वाल्मीकिनगर रेंजर राजकुमार पासवान ने तत्काल वनपाल के नेतृत्व में वन कर्मियों की टीम को रवाना किया. जहां धान की खेत में घंटों की मशक्कत के बाद वन कर्मियों ने मगरमच्छ का सुरक्षित रेस्क्यू कर गंडक नदी में छोड़ दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version