19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर पहुंचा मगरमच्छ, ग्रामीण भयभीत

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल दो के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र से सटे दोन सेवा पथ पर स्थित दरुआबारी और सोहरिया गांव के बीच दोन नहर से निकल कर शुक्रवार की देर रात एक विशालकाय मगरमच्छ बीच सड़क पर विचरण करने लगा.

वाल्मीकिनगर. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल दो के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र से सटे दोन सेवा पथ पर स्थित दरुआबारी और सोहरिया गांव के बीच दोन नहर से निकल कर शुक्रवार की देर रात एक विशालकाय मगरमच्छ बीच सड़क पर विचरण करने लगा. उसे देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. ग्रामीण रमेश महतो, दिनेश काजी, शंभू महतो, कमलेश सोखइत आदि ने बताया कि शाम को हम लोग सड़क पर टहल रहे थे, तभी एक बड़ा मगरमच्छ को देख भयभीत हो गए. युवाओं द्वारा हो हल्ला करने के बाद मगरमच्छ पुन: दोन नहर में चला गया. रेंजर राजकुमार पासवान ने बताया कि यह एक सामान्य प्रक्रिया है. मगरमच्छ नदी-नहर से निकल कर सड़क पर विचरण करते रहते हैं. ग्रामीणों से अपील है कि वे सतर्क और सजग रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें