मगरमच्छ का रेस्क्यू कर गंडक में छोड़ा

वन कर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद मगरमच्छ का सफल रेस्क्यू कर गंडक नदी में छोड़ दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2024 10:12 PM

वाल्मीकिनगर. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल दो के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र से सटे वनवर्ती गांवों में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण वन्य जीवों की चहलकदमी से ग्रामीण भय के माहौल में जीने को मजबूर है. आये दिन वन्यजीवों की चहलकदमी देखने या फिर सुनने को मिलती रहती है. इसी क्रम में शनिवार की रात एक लगभग सात फीट लंबा मगरमच्छ तिरहुत केनाल से विचरण करते हुए छह आरडी पुल सड़क पर आ पहुंचा, जिसे देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. आनन फानन में ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना वन क्षेत्र कार्यालय को दी गयी. सूचना पर पहुंचे वन कर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद मगरमच्छ का सफल रेस्क्यू कर गंडक नदी में छोड़ दिया. इस बाबत वनपाल अभिषेक कुमार में बताया कि एक मगरमच्छ नदी से निकल कर सड़क पर आ गया था. जिसका सफल रेस्क्यू कर नदी में छोड़ दिया गया है. साथ ही लोगों से अपील की गयी है कि किसी भी प्रकार के जंगली जीव जंतु को देखने पर उसके साथ छेड़छाड़ ना करें. तत्काल इसकी सूचना वन कार्यालय को दे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version