मदनपुर मंदिर में उमड़ी भीड़, स्थान समेत सड़क जाम लगने से आवागमन में हुई परेशानी

बिहार व उत्तर प्रदेश सीमा से सटे वीटीआर के मदनपुर जंगल में मां दुर्गा पिंडी रूप में प्रसिद्ध मदनपुर देवी स्थान विराजमान है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 8:56 PM
an image

हरनाटांड़. बिहार व उत्तर प्रदेश सीमा से सटे वीटीआर के मदनपुर जंगल में मां दुर्गा पिंडी रूप में प्रसिद्ध मदनपुर देवी स्थान विराजमान है.यह मंदिर सदियों से नेपाल, बिहार और यूपी के श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र दिन प्रतिदिन आस्था का केंद्र बना हुआ और बनता जा रहा है. इसी क्रम में कार्तिक शुक्ल पक्ष दशमी तिथि यानी सोमवार की अहले सुबह से ही श्रद्धालु मां के दर्शन के लिए मदनपुर देवी स्थान पहुंचने लगे. देवी स्थान पर भक्तों की भारी भीड़ पहुंच गयी और मां की पूजा-अर्चना करने को लेकर सुबह से लंबी कतारें लगने लगी.लोगों ने मन्नत के अनुसार पुरी, हलुआ,खीर बनाकर मां देवी की पूजा अर्चना की और नारियल फोड़े. साथ ही साथ बकरे की बलि देते हुए कई भक्तों ने कबूतर, मुर्गे की जोड़ी उड़ाए.धार्मिक मान्यताओं के अनुसार देवी के इस दरबार में जो कोई भी सच्चे मन से पूजा-अर्चना करता है और अपनी मनोकामना मांगता है.उसकी पूर्ति शीघ्र होती है. वे कभी निराश होकर नहीं लौटते हैं. यहीं वजह है कि नेपाल, बिहार व उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु देवी दर्शन के साथ ही शादी, विवाह, मुंडन आदि धार्मिक कार्य करने यहां आते हैं.पुलिस की मदद से करीब तीन घंटे बाद खुला जाम मदनपुर देवी स्थान पर दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं के बेतरतीब वाहन खड़े करने की वजह से सोमवार को जाम लग गया. मदनपूर पनियहवा मुख्य सड़क घंटे रहा जाम

इससे राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानी हुई. यूपी व बिहार की पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर करीब तीन घंटे बाद जाम खुलवाया.बिहार के वीटीआर में स्थित मदन देवी मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं. सोमवार को मदनपुर देवी स्थान पर लोगों की भारी भीड़ पहुंच गयी. ट्रैक्टर-ट्रॉली, टेंपो, बोलेरो, पिकअप सहित अन्य वाहनों से लोग दर्शन करने पहुंचे. लोगों ने अपने वाहनों को मुख्य रोड पर ही बेतरतीब ढंग से खड़ा कर दिया.जिससे करीब दो किलोमीटर तक जाम लग गया.

बोले थानाध्यक्ष

नौरंगिया थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि सोमवार को मदनपुर देवी स्थान पर यूपी बिहार से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंच गयी थी.यहां सोमवार और शुक्रवार को लोग बड़ी संख्या में आते हैं. मंदिर आये लोग सड़कों पर अपने वाहन खड़ा कर दिये थे. जिससे जाम लग गया था. उन्होंने बताया कि पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बलों की घंटों मशक्कत के बाद जाम को हटाया गया. जिससे सुचारू रूप से यातायात बहाल हो सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version