9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां का पट खुलते ही उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

शारदीय नवरात्र के आठवें दिन मां दुर्गा के स्वरूप महागौरी की पूजा धूमधाम से की गयी.

बेतिया . शारदीय नवरात्र के आठवें दिन मां दुर्गा के स्वरूप महागौरी की पूजा धूमधाम से की गयी. वहीं पूजा पंडालों अपनी मनोकामना की पूर्ति के लिए भक्तगण मां दुर्गा की चरणों में अपनी माथा टेका. जिले के विभिन्न देवी स्थलों पर दुर्गा शप्तसती, चालीसा और देवी भागवत के मंत्रोचारण गूज रहे हैं. खासकर घंटियों, शंखों और मंत्रोंचारण से भक्तिमय माहौल बन गया है. कन्या पूजा के लिए निमंत्रण दिये जाने लगे हैं. शहर के मां कालीधाम, दुर्गाबाग, उत्तर द्वार देवी, दक्षिण द्वारदेवी, तीन लालटेन चौक स्थित पूरब द्वारदेवी माई, शांति माई, चुड़िया माई, भंगहा माई, खड्डा माई, सनकहिया माई, पटजिरवा माई, सहोदरा माई, जीरिया बंगाली माई समेत अन्य देवी स्थल भक्तों की भीड़ से गुलजार हो गये हैं. मैनाटांड़ के बेलवाड़ी माई स्थान, इनरवा बसंतपुर, बिरंची, जबदी, बिरंची, प्रखंड मुख्यालय,मेला चौक,भंटाटांड़,डेलीबाखर आदि जगहों पर बने पूजा पंडालों में मां की पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. बेलवाडीह माई स्थान पर दुर्गा सप्तशती का पाठ करने के लिए भक्तों का तांता लग जा रहा है. आचार्य राजेश पांडेय के द्वारा सप्तशती का पाठ कराया जा रहा है। पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है. बीडीओ दीपक राम, सीओ आशीष आनंद, मैनाटाड़ थानाध्यक्ष मंटू कुमार सहित सभी थानों के पुलिस पदाधिकारी ड्यूटी पर मुस्तैद हैं. मौके पर मदन ठाकुर, दलमान यादव, प्रेम कुमार, हरदेव साह, नंदन कुमार, विजय कुमार, राजू शर्मा, मदन यादव, राम लखन साह, भेरूलाल शर्मा, नीरज शर्मा, ललिता देवी, सुनीता देवी, ममता देवी, अंगूरी कुमारी, लीलावती देवी आदि मौजूद रहे. चनपटिया में शारदीय नवरात्र के सप्तमी तिथि बुधवार को मां दुर्गा का पट खुलते ही पूजा पंडालों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। देवी मंदिरों से लेकर पूजा पंडालों में माता के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा. चनपटिया के मछलीहट्टा, मेन रोड, बड़ा बस स्टैण्ड चौक, टिकुलिया चौक, कैथवलिया चौक, स्टेशन चौक, दुर्गा मंदिर समेत सभी जगहों पर पूजा पंडालों में माता के पट खुले. सिकटा में भक्ति से बड़ी कोई शक्ति नहीं होती है. दुर्गा की पूजा शक्ति के रूप में ही की जाती है. उक्त बातें भाजपा के युवा नेता शिवेन्द्र कुमार शिबू ने कहा. वे प्रखंड के सभी पूजा पंडालों का अवलोकन कर मां दुर्गा का आशीर्वाद लिया. पूजा पंडाल समिति के लोगो से भेंट कर पूजा को आपसी प्रेम और भाईचारे से मनाने की अपील किया. इस दौरान उनके साथ भाजपा के सत्यप्रकाश सर्राफ, बिट्टू कुमार राय समेत कई अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे. व रात्रि के अष्टमी के दिन माता के पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. लौरिया में पूजा-पंडालों में स्थापित मां दुर्गा के प्रतिमाओं के दर्शन के लिए पट खोल दिए गए. मूर्तिकारों द्वारा आंख खोलते ही घंटियों, शंखों और मंत्रों से नगर पंचायत लौरिया सहित प्रखंड क्षेत्र का सभी पूजा पंडाल गूंज उठा. इस अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. नगर पंचायत लौरिया अवस्थित देवी माइ मंदिर नंदनगढ़ राम-जानकी मंदिर राम-जानकी मंदिर, अशोक स्तंभ, जिरीया बंगाली माई, मुन्ना मोटनी मंदिर, धोबनी, सुगौली मंदिर, मिल परिसर अवस्थित मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालु के भीड़ मां के पूजा अर्चना के लिए महिलाओं एवं बच्चों की भीड़ जुटी रही. लोग पूजा अर्चना करने सपरिवार मां के दरबार में पहुंच रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें